राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल सिंघेश्वर मुख्य सड़क मार्ग में जीवछपुर गांव स्थित विश्वकर्मा मंदिर के आगे सिंघेश्वर की तरफ से आ रही है एक बाइक सवार ने सुपौल की तरफ से सिंघेश्वर जा रहे एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया ।जिसमे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये । आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. गम्हरिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को पुलिस वाहन से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक गोहमनी गांव निवासी जय कुमार यादव का पुत्र सूरज कुमार को मृत घोषित कर दिया ।

विज्ञापन
बताया जा रहा है कि सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के इटहरी गोहमनी का सूरज अपने पड़ोसी की शादी को लेकर कार्ड वितरण करने हेतु किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था जबकि एक बाइक सवार सुपौल की तरफ से सिंघेश्वर जा रहा था जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव में स्थित विश्वकर्मा मंदिर के आगे दोनों बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई .इस बाबत पूछे जाने पर गम्हरिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि देर शाम घटना की जानकारी मिली .जानकारी मिलते ही घटनास्थल का मुआयना किया गंभीर हालत में गंभीर युवकों को पुलिस वाहन से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां की डॉक्टर ने एक युवक को जांच करने के उपरांत मृत घोषित कर दिया जिसका नाम सूरज कुमार बताया जा रहा है।उन्होंने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया है।