Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

भविष्य की नहीं वर्तमान की चिंता करनी है : नीरज खेमका

- Sponsored -

विकास वर्मा

पूर्णिया

विज्ञापन

विज्ञापन

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव नीरज खेमका ने कहा कि मानवीय और सामाजिक कार्य इस लॉक डाउन में अपने घर पर ही रह कर सकते हैं। इस आपदा की घड़ी में हम अपने घर का लक्ष्मण रखा बिना पार किये भी सामाजिक कार्य का निर्वहन कर सकते हैं। इसी कड़ी में नीरज खेमका ने अपने लिए पॉलिसी बाजार से कराया गया एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का रिफंड पेमेंट 28 हजार 441 रुपये की राशि आज उनके खाता में आयी जो राशि उनके परिवार के भविष्य के लिए जमा करनी थी वह पूरी राशि उन्होंने पूरा रिफंड प्रीमियम डोनेशन के रूप में प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फण्ड में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से कोरोना वायरस के रोक- थाम हेतु दान किया।

श्री खेमका ने कहा कि उन्हें गर्व है कि देश में इस आपदा की घड़ी में मानवीय संवेदनाओं और जनहित में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में छोटा सा अंश दान किया. उन्होंने बताया कि मुझे भविष्य नहीं अभी वर्तमान को देखना है। इस घड़ी में सामाजिक दायित्व को निभाना यह भी देश की सेवा है। उन्होंने कहा कि देश में लाखों की संख्या में लोग इस घड़ी में मानवीय सेवा कर रहे हैं उन सभी को नमन है। उन्होंने कहा कि हम घर पर भी रहकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकते हैं। हमे 14 अप्रैल तक घर पर ही रहना है। बताते चले कि युवा नीरज खेमका पिछले 20 वर्षों से पूर्णिया के विभिन्न सामाजिक संगठन में मानवीय और रचनात्मक कार्यों में अपना योगदान देकर सामाजिक दायित्व को निभाते आ रहे हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...