Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

खुर्दा में कुश्ती का आयोजन ,हजारों दर्शक ने उठाया लुत्फ़

- Sponsored -

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/ प्रखंड के इसराइन खुर्दा पंचायत के सार्वजनिक युवा शक्ति खुर्दा मेला में आयोजित दो दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आखरी दिन शुक्रवार को कुश्ती दंगल मेंं महिला पुरुष पहलवानों की जोड़ी ने दर्शकों को अपना खेल दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। मौके पर मौजूद मेला कमेटी अध्यक्ष सुनील यादव, सचिव बिनोद यादव सहित जनप्रतिनिधियों ने सभी जीते हारे हुए पहलवानों को राशि से प्रोत्साहित करते नजर आए। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता केे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को राशि देकर पुरस्कृत किया ।

 

कुश्ती दंगल में राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, जिला स्तर, प्रखंड स्तर के महिला, पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। पहलवान दो दो हाथ आजमा कर दांव पेंच लगाकर एक दूसरे को पटकनी लगाने की प्रयास करते रहे। कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिए प्रेमनाथ अखाड़ा दिल्ली, अभिनव अखाड़ा बनारस, हनुमान अखाड़ा गाजीपुर, कुंदन कानपुर, सफई अखाड़ा यूपी गोरखपुर ,कैमूर अखाड़ा व अन्य अखाड़ा के पहलवान ने कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें सफई अखाड़ा यूपी के बनाम गोरखपुर के पहलवान अमृता के बीच मुकाबला हुआ तीन मिनट में दांव पेंच से अमृता को पटखनी देकर आंचल ने जीत दर्ज किया । उजाला पटना बनाम काजल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें काजल ने एक मिनट में पछाड़ कर जीत हासिल किया। नागेंद्र  बनारस बनाम गोलू गाजीपुर दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पांच मिनट में संघर्षपूर्ण हुआ आखरी वक्त तक दोनो बराबर पर रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

दिनेश गाजीपुर बनाम निखिल बनारस के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण के बाद आखरी तीस सेकेंड में दिनेश ने जीत दर्ज किया। जबकि अंकित गाजीपुर बनाम सूरज दिल्ली के बीच बराबर का मुकाबला रहा, अन्नू आरा यूपी बनाम सालनी के बीच दिलचस्प मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला अंत समय तक दोनों पहलवानों के बीच संघर्ष जारी रहा लेकिन दोनों के बीच मुकाबला बराबर ही रहा, रिंकी सैफई  यूपी  बनाम रोमा गोरखपुर के बीच का मुकाबला हुआ दोनों अंत समय में अपनी दाव पेंच से अखरी मिनट में पटखनी देकर रोमा ने जीत दर्ज किया। अंकित गाजीपुर बनाम शिवधनी के बीच चार मिनट में काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा दोनो के बीच मुकाबला बराबर रहा।शंकर गाजीपुर बनाम इरफान दिल्ली के बीच मुकाबला में आखरी मिनट में शंकर ने पटखनी देकर जीत दर्ज किया।

निधि यूपी बनाम इति के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमे निधि ने जीत दर्ज किया। दंगल के आखरी खेल में  उदयवीर प्रेमनाथ अखाड़ा गाजीपुर बनाम मोहित हरियाणा केशरी के बीच 10 मिनट तक दोनों ने दांव पेंच से पटखनी देने के काफी प्रयास किया संघर्षपूर्ण मुकाबला के बाद भी निर्णय बराबर रहा । इसी तरह 40 जोड़ो ने एक दूसरे को दांव पेच से पछाड़ने का प्रयास करता रहा। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी कोच की भूमिका निभा रहे कोच संजय कुमार  ने बेहतरीन रेफरी कोच योगदान निभाया।खेल समाप्त के बाद मौके पर अध्यक्ष ने कहा आज समाज में कुश्ती विलुप्त होता जा रहा है जो हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है इस को जिंदा रखने के लिए कुश्ती दंगल का आयोजन हर वर्ष मेला में किया जाता है। इस दंगल कुश्ती को देखकर आज हमारे गांव समाज की महिला पुरुष कुश्ती में भाग ले रहे हैं। इलाके के बच्चे कुश्ती पहलवानी का गुर सीखे .

मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष  सुनील यादव, कुश्ती दंगल के नेतृत्व कर रहे सखीचंद यादव ने अपना अहम योगदान निभाया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार कर रहे थे। मौके पर मेला संयोजक विनोद यादव, अरविंद कुमार यादव, राजेंद्र राजू ,सुशील यादव,पूर्व मुखिया मुकेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव, गुड्डू यादव, राजीव बबलू ,मो इलियास ,रतन यादव ,रणधीर कुमार, मुखिया मो.गिलवान, ,निर्धन मंडल, मंटू कुमार ,रंजीत कुमार, मो.आलम,रत्न कुमार सहित हजारो दर्शक मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...