Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जब इजहार ने रोजा तोड़ किया रक्तदान तो लोगों ने कहा मानवता जिंदाबाद

- Sponsored -

शुशांत कुमार / सिंहेश्वर,मधेपुरा/ श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के शंकरपुर निवासी मोहम्मद इजहार आलम ने इंसानियत के खातिर अपना रोजा तोड़कर आज रक्तदान किया. मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल को सुपौल के प्रदीप कुमार ने फोन किया और बताया कि मेरी पत्नी बहुत बिमार है. ए पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता है हीमोग्लोबिन मात्र 2% है. रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. किसी तरह जान बचा दीजिए.

विज्ञापन

विज्ञापन

मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव सोशल मीडिया के द्वारा रक्तदान की अपील की. इसकी जानकारी मिलने पर मोहम्मद इजहार ने रक्तदान करने की इच्छा जताई और ब्लड बैंक पहुंचकर मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव के निगरानी में रक्तदान किया. ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पूरी द्वारा ब्लड दान करने से पहले कुछ खाने के लिए बोला इसलिए उसने इंसानियत के खातिर अपना रोजा तोड़कर रक्तदान किया.

मो. इजहार ने बताया इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं होता है. रोजे भी नेकी के लिए रखे जाते हैं किसी के जान अगर मेरे खून से बच जाए तो तो इससे बड़ा रोजा और इबादत इस दुनिया में नही है . मुझे खुशी है कि मेरा रक्त किसी जरूरतमंद को काम आया.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...