Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सावन से पूर्व ही मंदिर में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

- Sponsored -

शुशांत कुमार / सिंहेश्वर,मधेपुरा/ देवाधिदेव महादेव का रविवार को बाबा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जीयां उडा कर रख दिया. शिवगंगा से मंदिर तक भीड में लोग एक दूसरे के को धकेलते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना कर रख दिया. जहां एक तरफ जिले में कोविड- 19 के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है शनिवार को भी मधेपुरा जिला में 23 मामले सामने आए. लेकिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ने तो किसी श्रद्धालुआंे के चेहरे पर कोरोना का डर नजर नही आ रहा था न ही कोई शिकन .न्यास कर्मी के द्वारा भीड़ में नियमों को पूरा कर पाना असम्भव सा लग रहा था.

विज्ञापन

विज्ञापन

स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी यह आलम है तो सावन के भीड़ को संभावना मुश्किल ही नही असंभव होगा. हालांकि मंदिर प्रशासन थर्मल स्केंनर से स्क्रिंनिंग कर के ही मंदिर में जाने दिया जा रहा था. लेकिन लाइन में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना काफी मुश्किल हो रहा था. मंदिर परिसर में मुंडन, वाहन नौछावर या मंदिर परिसर के फुटकर दुकान सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो रहा था. इस बाबत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह एसडीओ वृंदा लाल ने बताया कि आगे से फोर्स के साथ ही मंदिर खोला जायेगा तथा सावन को लेकर डीएम साहब के साथ सिंहेश्वर में 1 जुलाई को बैठक किया जायेगा तब मंदिर खोलने और बंद करने पर विचार हो सकता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...