Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

त्रिवेणीगंज ने अनियंत्रित बस ने पेड़ मे मारी टक्कर,चालक सहित सात जख्मी

धमदाहा से लग्जरी बस पीबी 19 एम 4407 मजदूर को लेकर पंजाब जा रहे थे

- Sponsored -

त्रिबेनीगंज,सुपौल संवाददाता

विज्ञापन

विज्ञापन

थाना क्षेत्र के त्रिबेनीगंज – जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई पर डपरखा लटूरी मंदिर के समीप सोमवार की देर रात एक लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमे चालक सहित सात सवार जख्मी हो गई। वही बस में सवार अन्य यात्री को मामूली चोट लगी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को पूर्णिया जिले के धमदाहा से लग्जरी बस पीबी 19 एम 4407 मजदूर को लेकर पंजाब जा रहे थे, इसी क्रम में रात्रि करीब बारह बजे डपरखा लटूरी मंदिर समीप बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिसमे चालक सहित आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने करनी सेना के जिलाध्यक्ष राम सिंह के सहयोग से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टर ने बस चालक पंजाब मेहरकला गांव निवासी हरिचरण सिंह 45 वर्ष की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया, जबकि अन्य यात्री को अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज कर छुट्टी दे दिया गया। जख्मियों में सह चालक पंजाब मेहरकला निवासी गुरुमुख सिंह सहित पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के पूरनदाहा निवासी मिथुन राम, जमशेद आलम, असलम आलम, मो कयूम, मो आकूप, मो जशिम, मो अमिल आदि शामिल थे। वही इस घटना में डपरखा वार्ड तीन निवासी अर्जुन यादव का दीवाल क्षतिग्रस्त हो गया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी है। उसे अन्य बस यात्रियों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...