Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

 मधेपुरा : ठाकुरवाड़ी से चोरी हुई बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति

- Sponsored -

अमित कुमार 

कोसी टाइम्स@घैलाढ़,मधेपुरा.

विज्ञापन

विज्ञापन

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अन्तगर्त घैलाढ़ पंचायत के इनरवा गांव वार्ड नंबर 7 स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु निर्मित राम सीता एवम हनुमान की मूर्ति चोरी हो गयी।  चोरी गई तीनों मूर्तियां 100 वर्ष पूर्व की बताई जा रही है ।

चोरों द्वारा चुराई गई तीनों मूर्तियां का वजन करीब 1 किलो 500 ग्राम था जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपया आंकी गई है। घटना 26 जनवरी की बताई गई है हालांकि पुजारी शिवनंदन प्रसाद यादव ने 2 दिन बाद थाना में इसकी लिखित जानकारी दी है। बताया गया कि ठाकुरबारी मंदिर की देखरेख कर रहे परिवार  शिवनंदन प्रसाद यादव ने बताया कि हमारे पूर्वज अयोधी मंडल द्वारा 100 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था।

26 जनवरी को जब  शाम के समय दिया बाती दिखाने गए  तो ठाकुरबारी से मूर्ति गायब  देखकर  लोगों से  पता लगाने लगे। कुछ लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि खुद चोर मूर्तियों को आपस मंदिर में रख देगा । जब मूर्तियों का कोई पता नहीं चला तब पुजारी ने खुद पुलिस को लिखित जानकारी देने का निर्णय लिया।  सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद  ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...