Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बरामद भारतीय रुपया कहीं हवाला कारोबारी का तो नही, इस ओर भी चल रहा है जांच: एसपी 

- Sponsored -

माला मिश्रा/ बिराटनगर,नेपाल/ नेपाल कस्टम क्षेत्र में अवैध रूप से बरामद 1 करोड़ 9 लाख 79 हजार 5 सौ 30 कही हवाला कारोबारी का तो नही ऐसा चर्चा चल रहा है। नेपाल प्रशासन का भी प्रथम दृष्टया अंदेशा इस ओर है। नेपाल पुलिस ने पूर्व में कई दफा बिराटनगर व रानी इलाका में भारतीय नोट बरामद कर चुके हैं। इस कारण से इस ओर अंदेशा होना जायज भी है। रुपये की बरामदगी नेपाल कस्टम क्षेत्र में तैनात सशस्त्र पुलिस के राजस्व गस्ती ने किया है, जिसकी जांच चल रही है। इसकी पुष्टि सशस्त्र आर्मस फोर्स के एसपी नेत्र कार्की ने किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

आर्मस फोर्स के अनुसार रुपये के साथ पकड़े गए चालक दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी गंगानगर वार्ड 5 का 24 वर्षीय रबिन्द्र शर्मा और बिहार के महपुर रौतिमिया वार्ड 12 का 19 वर्षीय पप्पू कुमार के रूप में हुआ है। बरामद रुपये में 100 का नोट भी शामिल है। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक डब्लू बी 73 ई 7635 को जब्त कर आगे की करवाई की जा रही है। बताया जाता है कि जोगबनी स्थित आईसीपी से उक्त खाली ट्रक बिना चेक किये नेपाल भंसार क्षेत्र में प्रवेश किया, जहाँ सशस्त्र पुलिस ने तलासी लिया व यह सफलता मिली। लॉक डाउन के समय इतने रुपये बरामद होने वह भी नेपाल में जहाँ भारतीय 500, 2000 का रुपये रखना अवैध है लोगो मे तरह-तरह के चर्चा व्याप्त है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...