Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अल्ट्रासाउंड और एक्स – रे के लिये मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की व्यवस्था दिनों दिन खराब ही होती जा रही है. यहां की व्यवस्था बड़ी- बड़ी इमारतों के पीछे कहीं छुप सी गई है. कभी डाक्टर समय पर नही पहुंचते है तो कभी अस्पताल में कार्य कर रहे अन्य कर्मी समय पर नही पहुंचते है. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है. सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन इन सभी के कमरों के बाहर इंतजार करते रहते है. ऐसा ही मामला बुधवार को देखने को मिला जब इन अल्ट्रासाउंड और एक्सरे को लेकर मरीज और उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और कई आरोप लगाये. बताया गया कि अल्ट्रासाउंड और एक्सरे बैक डोर ज्यादा किया जाता है जबकि लाइन में लगे लोग इंतजार ही करते रह जाते है.

विज्ञापन

विज्ञापन

मरीज के परिजन सचीता देवी के पुत्र ने बताया कि मेरी मां के पेट का ऑपरेशन हुआ हुआ है. काफी परेशानी में हैं. लेकिन अल्ट्रासाउंड नही हो रहा है. कुमारखंड के भोकराहा वार्ड नंबर 7 के निवासी देवकी देवी की बेटी गुंजन देवी ने बताया मेरी मां का दाहिना भाग सुन्न  हो गया है. मेडिकल कालेज में डॉक्टर साहब एक्स-रे लिखा हैं. 7 अक्टूबर से प्रतिदिन आकर घूम कर चले जाते हैं. कर्मी ने कहा कि 50 ही मरीज का एक्सरे किया जाएगा और 20 लोगों का अल्ट्रासाउंड. लेकिन किसका एक्सरे और अल्ट्रासाउंड होता है पता ही नहीं चलता है. मेरी मां 55 वर्ष की है प्रत्येक दिन लाना काफी मुश्किल हो रहा है. वही बैरवन्ना वार्ड नंबर 6 निवासी संजय चौधरी ने बताया कि मेरी पत्नी हीरा देवी काफी बीमार है. कहा 20 आदमी का ही अल्ट्रासाउंड होता है. 10 अक्टूबर से ही आ रहे हैं. आज भी सुबह 6 बजे आये 12 बज रहा है. साथ ही पड़वा मधेपुरा निवासी बैजरंती देवी, सहरसा विजयपुर निवासी सुबोध मेहता, बुधमा निवासी बीबी समीना, झिटकिया निवासी जहाना खातुन, सोनवर्षा निवासी रूबी देवी सहित अन्य मरीजों ने बताया कि अस्पताल कर्मी ने शनिवार और बुधवार को ही अल्ट्रासाउंड और एक्सरें होने की बात कही गई थी. इसी को लेकर बुधवार को सुबह 8 बजे बुलाया गया था. जिस वजह से सुबह 7 बजे ही लाइन में खड़े है. लाइन में लगे लोगों का पुर्जा को छोड़ ज्यादातर साइड से पुर्जा ले कर जांच की जा रही है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...