Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पॉश मशीन से अनाज वितरण करने का डीलर ने किया विरोध

- Sponsored -

कुमार साजन/चौसा,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस डीलरो ने रविवार को एकजुट होकर पॉश मशीन से अनाज वितरण करने का विरोध करते हुये छः सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन भेजा। दिये गये आवेदन में डीलर मनोज कुमार पासवान,राजेन्द्र शर्मा,मुकेश कुमार ने कहा कि हम सभी डीलर पीडीएस दुकान को कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी जान का परवाह किये बगैर अप्रैल माह का खाद्यान्न वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीव कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त चावल का वितरण एवं आधार सीडिंग का कार्य सफलता पूर्वक किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

फिलहाल चौसा पूर्वी के हेमकुंज टोला में एक कोरोना पोजेटिव मिलने से संक्रमण का भय ओर भी बढ़ गया है।जिसके कारण डीलरों एवं लाभुको के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है,इसलिए उनलोगों ने पॉश मशीन से खाद्यान्न वितरण को बंद करने का मुख्यमंत्री मांग सहित छः सूत्री मांग किया है। डीलर रीता कुमारी ,महेंद्र साह, राजीव कुमार,पिंटू भगत ने कहा कि हमलोगों ने छः सूत्री मांग में मुख्य रूप से मई माह खाद्यान्न वितरण को पौष मशीन से नहीं कराया जाय,खाद्द आपूर्ति विभाग द्वारा बोरा का अधिभार कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय।खाद्यान्न का अनलोडिंग राशि को उपलब्ध हो।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...