Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जनता के सहायतार्थ भिलेज वोलिन्टीयर्स गठित करने का आयुक्त ने डीएम को दिए निर्देश

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा
कोशी टाइम्स @ सहरसा .

विज्ञापन

विज्ञापन

कोशी प्रमंडलीय आयुक्त के सेन्थिल कुमार ने बुधवार को प्रमंडल के तीनों जिलाधिकारी को लाकडाउन में आम जनता के सहायता के लिए भिलेज वोलिन्टीयर्स फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार के द्वारा 14 अप्रैल तक पूर्णतः बंद करने का आदेश जारी किया गया है ।महामारी के संक्रमण को रोकने एवं लाकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर विलेज वोलिन्टीयर्स फोर्स भीभीएफ का गठन पंचायत के मुखिया के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए हैं ।जिसमें पंचायत के ही 18 से 30 वर्ष आयु के युवा/ युवती को 100 की संख्या में जो इच्छुक हो ।जिसका कार्य लाकडाउन की स्थिति में आम जनता को दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा खाद्यान्न, दवाई, दुध, सब्जी, पानी इत्यादि को सुलभ रूप से उपलब्धता हो सके ।

महामारी के रोकथाम में सामाजिक दूरी बनाने तथा किसी भी आम जनता के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मिलने में स्थानीय प्रशासन को सहयोग हो सके ।सरकार द्वारा जारी निर्देश का अक्षरशः अनुपालन के साथ साथ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण में सहयोग हेतु गठित भीभीएफ फोर्स का पंचायतवार सूची दूरभाष संख्या सहित अविलंब तैयार कर ली जाय एवं इसी तरह की व्यवस्था नगर निकायों में भी किये जाने के निर्देश दिए गए हैं ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...