Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

ठंड से मचा कोहराम,जीवन हुआ अस्त व्यस्त

- Sponsored -

img-20161212-wa0038
✍ ए डी खुशबू : संवाददाता कटिहार ?
फलका ( कटिहार ) मौसम में आये अचानक परिवर्तन और तापमान में भारी गिरावट के अलावा दौपहर तक घना कौहरा और शीतलहर के प्रकोप से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है l वहीं बुढ़ों के साथ साथ ठंड के कारण छोटे छोटे बच्चों को भारी दिक्कत हो रही है l हालांकि ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय को १५ दिसम्बर तक बंद की गई है l अधिक ठंड पड़ने के कारण रोज कमाओ रोज खाओ वाले मजदूरों व रिक्सा , ठेला चालकों को मजदूरी पर नहीं जा पा रहे हैं l जिस कारण आर्थिकतंगी के जद में आ गए हैं l गरीब मजदूर व वृद्ध गरम कपड़ों के अभाव में सुबह शाम खड़ पतवार जलाकर अपने शरीर को गर्मी देते हैं l वहीं मवेशी पालक को भी मवेशी का चारा जुटाने व मवेशी को ठंज से बचाने दिक्कते आ रही है l उधर ठंड के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई और कपड़ा व्यवसाई की बल्ले बल्ले है l जबकि गेंहू किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे हैं l बकौल कृषक हरेराम दास , नित्यानन्द मंडल , रजनीश रंजन , छित्तन यादब , आदि का कहना है कि ठंड व शीतलहर का मौसम गेंहू खेत के लिए मुफिद है l उधर लाचार लोग गर्म कपड़े व कंबल , रजाई के अभाव में धान के पुआल का बिछावन व घर का सिया हुआ गेनड़ा आदि का सहारा लेकर किसी प्रकार रात गुजारतें हैं l स्थानिय समाज सेवी बदरूद्दीन अंसारी , प्रनव सिंह , तिरपुर विजय सिंह , परमानन्द शर्मा , मृत्यूंजय मंडल , राजीब अक्छय आदि ने प्रशासन से अतिशीघ्र जगह जगह अलाव व्यव्स्था की मांग की है l


 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...