Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सुपौल : अस्पताल बना रणक्षेत्र खूब चली लाठियां

- Sponsored -

अजय सिंह

विज्ञापन

विज्ञापन

कोसी टाइम्स @ सुपौल ।

 

सुपौल सदर अस्पताल आज एक मरीज की मौत के बाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया .जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर मामलें को शांत कराया .दरअसल सुपौल सदर थाना के बसबिट्टी के रहने वाले एक वृद्ध को उसके परिजनों गैस की समस्या को लेकर सदर अस्पताल लाया .जहां डाक्टरों द्वारा सुई देने के कुछ समय बाद मरीज की मौत हो गयी .जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोङफोङ की और डाक्टरों की भी पिटाई कर दी .इस दौरान पत्रकारों से भी परिजनों ने वीडियों बनाने के दौरान झङप की .जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही अपने दो सिपाहीयों के साथ एसडीओ कयूम अंसारी सीधे सदर अस्पताल पहुँ च गये .जहां वो अपने गार्ड की मदद से मामले को शांत करना चाह रहे थे .लेकिन इस दौरान  परिजनों ने उग्र होकर एसडीओ के साथ भी धक्का मुक्की कर दी .लेकिन गनिमत रही की सदर थाना की टीम और सदर एसडीपीओ ने पहुँचते ही लोगो के उपर लाठी चार्ज कर दिया ..जिसके बाद मामला शांत हुआ.इस दौरान हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों ने एक को गंभीर चोट आयी है .घटना के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल से तीन उपद्रवीयों को गिरफ्तार कर लिया है .इस बाबत परिजनों ने बताया कि अस्पताल पहुँचते ही डाक्टरों ने वृद्ध को सुई दी .सुई लगते ही उनकी मौत हो गयी .इधर सदर एसडीओ कयूम अंसारी का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया .साथ ही वो ये भी कहते है कि परिजनों के आरोपों की भी जरुरत पङने पर जांच की जायेगी .

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...