Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सुपौल से बारिश से मौसम हुआ सुहाना,किसान जुटे धान की रोपनी में

- Sponsored -

मिथिलेश कुमार 

विज्ञापन

विज्ञापन

कोसी टाइम्स@पिपरा,सुपौल
क्षेत्र में सोमवार मंगलवार व बुधवार को रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। और जमकर भीषण गर्मी से निजात पाया। चैन की नींद ली।

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से कड़ी धूप और भीषण गर्मी से मौसम का मिजाज बदला सा नजर आ रहा था। लोग गर्मी से परेशान थे वहीं बारिश से किसानों के चेहरे पर भी आंशिक रूप से खुशी झलक ने लगी है। क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में भयंकर बारिश से जमे पानी को देखकर काफी खुश नजर आने लगे। एवं धान की रोपनी करने में जुट गए। किसानों ने बताया कि अगर इंद्र देवता की अगर मेहरबानी रही तो धान की फसल लहलहा उठेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों पर गड्ढे नुमा में पानी जमा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पथरा निर्मली जोल्हनिया रामनगर ,कौशली पट्टी, केशव नगर, रतौली , बथनाहा, कटैया, थुमहा बाजार के सड़क पर बारिश के पानी लगने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...