Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सुपौल : मृदा योजना के तहत पिपरा में किसानों को दी कार्ड की जानकारी

- Sponsored -

मिथिलेश कुमार@पिपरा,सुपौल

विज्ञापन

विज्ञापन

पिपरा प्रखंड अंतर्गत कटैया माहे पंचायत के कटैया मलिक राजस्व ग्राम में केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय संधारणिय कृषि मिशन के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण वित्तीय वर्ष 19-20 में 83 कृषक को दिया गया था। 125 एकड़ जमीन पर मृदा योजना के तहत गेहूं लगाए गए फसल का केंद्रीय टीम द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया जांच टीम के मृदा सर्वेक्षण अधिकारी कृषि मंत्रालय भारत सरकार के दिनेश पटेल ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में किसानों से प्रश्न किया। जैसे कि सभी का कार्ड बना कि नहीं कार्ड के बारे में किसान समझते हैं कि नहीं खेत से मिट्टी लिया गया था कि नहीं सभी प्रश्न के उत्तर किसानों का संतोष भद्र था।जिससे सर्वेक्षण अधिकारी खुश नजर आए कृषि विभाग बिहार सरकार के उप निर्देशक रसायन कोसी प्रमंडल सतीश कुमार ने मृदा कार्ड के लाभ पर विशेष चर्चा किया और पंचायत के कृषि समन्वयक धनंजय कुमार झा को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया जिला से कृषि समन्यवक प्रवीण कुमार एवं मौके पर किसान सलाहकार सुलोचना सुलभ,अशोक कुमार तुलापट्टी, अशोक कुमार थुमहा भी मौजूद थे। साथ ही साथ कटैया मलिक के दर्जनों किसान कासिम, मोहम्मद दरबार, जाकिर,ललन कुमार, आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...