Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को मिला टिकट,वापस आये अपने देश

- Sponsored -

कोसी टाइम्स ब्यूरो@मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए परेशान एवं लॉकडाउन के कारण किर्गिस्तान में फंसे छात्रों ने मधेपुरा के गायक सुनीत साना से संपर्क किया. जिसके बाद कई दिनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार मेहनत रंग लाई. किर्गिस्तान सहित अन्य देशों में फंसे अधिकांश छात्रों को टिकट मिल चुकी है और जितने बच गए हैं उन्हें भी जल्द ही टिकट मिल जाएगी. सभी अपने-अपने घर सुरक्षित वापस आ जाएंगे.

सुनीत साना कहते हैं कि इस अभियान में जिन्होंने मेरा साथ दिया मैं उन तमाम व्यक्तियों को धन्यवाद देता हूँ. सर्व प्रथम मैंने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखा. फिर धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता गया और मंज़िल मिल गई. इस जद्दोजहद में मेरा साथ देने के लिए मेरी बहन वेब पोर्टल की संपादक एवं एंटी कोरोना टास्क फोर्स मधेपुरा की जिलाध्यक्ष गरिमा उर्विशा, मधेपुरा सदर विधायक चंद्रशेखर यादव एवं उनके कार्यकर्तागण, सहरसा सदर विधायक अरुण यादव, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जयशंकर झा आदि सहित सभी मीडिया बंधुओं का बहुत-बहुत शुक्रिया. यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे द्वारा की गई पहल पर विदेश में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की पहली फ्लाइट गया पहुंच गई है. जिसमें लगभग 140 स्टूडेंट्स किर्गिस्तान से गया पहुंचे हैं. सभी को बधाई. पर एक ख़बर यह भी सुनने को मिल रही है कि सभी स्टूडेंट्स को खुद के पैसे से अगले 7 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना और खाना होगा. मैं चाहूँगा कि सरकार एवं स्थानीय प्रशासन इस ओर पहल करें.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...