Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है : शीला मंडल

- Sponsored -

मधेपुरा/ मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के चौथा स्थापना दिवस पर 47वीं में बिहार राज्य सीनियर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता एवं 20 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बी एन मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के परिसर में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने नारियल फोड़कर खिलाड़ी से परिचय  प्राप्त किया.

खिलाडियों को संबोधित करते हुए मंत्री शीला मंडल ने कहा क खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. खेल में हम अनुशासित होकर खेलते हैं और अनुशासन की सीख मिलता है. कबड्डी देश की एक नई पहचान है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एनके यादव ने कहा कि कोशी का इलाका खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं जब हम खेलेंगे और पढ़ेंगे तभी बिहार आगे बढ़ेगा. माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने संचालन करते हुए कहा कि आगे भी खेल का बड़ा आयोजन होगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 47 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष वर्ग में मधेपुरा ने 60 अंक प्राप्त कर विजेता का कप पर कब्जा जमाया जबकि वहीं सुपौल की टीम ने 56 अंक प्राप्त कर उपविजेता कप पर कब्जा जमाया. महिला वर्ग में पूर्णिया की टीम ने 48 अंक प्राप्त कर विजेता कब्जा जमाया जबकि मधेपुरा की टीम 28 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. वहीँ 20वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक वर्ग में सुपौल की टीम ने 28 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि सहरसा की टीम ने 23 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में मोतीपुरा की टीम ने 29 अंक प्राप्त कर विजेता रहा जबकि पूर्णिया की टीम ने 11 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा.

सचिव श्री कुमार ने बताया कि सीनियर वर्ग में चार पुरुष टीम 4 – 4 महिला टीम वे सब जूनियर वर्ग में 4 बालक टीम 4 बालिकाएं टीम भाग ले सभी मैच मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रे प्री बोर्ड चेयरमैन सह व्याख्याता मनीष कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ.  मैच को संपन्न कराने में कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, रितेश रंजन कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, रेफरी बोर्ड के वरीय सदस्य राहुल कुमार, नीरज कुमार, आनंद कुमार, रूपेश कुमार, रोशन कुमार, लूसी कुमारी, मिथिलेश कुमार, ललन कुमार, सनोज कुमार, पप्पू कुमार, मनीष कुमार, सज्जाद आलम अग्रणी भूमिका निभाई.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...