Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

हेलमेट-सीट बेल्ट और बस चालकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक किराया वसूली के विरुद्ध सभी जिलों में चला विशेष जांच अभियान

बिना हेलमेट-सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 330 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई, यात्रियों से अधिक भाड़ा वसूलने वाले 21 बस चालकों पर लगाया गया जुर्माना, परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी द्वारा सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूलने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

- Sponsored -

पटना/ हेलमेट-सीटबेल्ट और बस चालकों द्वारा अधिक किराया वसूली के विरुद्ध गुरुवार को सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कुल 330 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। दोगुना भाड़ा वसूल करने वाले कुल 21 बस चालक / संचालक पर जुर्माना लगाया गया एवं बस सहित अन्य 28 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। शनिवार को चले विशेष अभियान के तहत सभी जिलों में कुल 300 बसों की जांच की गई। हेलमेट- सीटबेल्ट, मनमाना भाड़ा वसूली के साथ ही ओवरलोडिंग की जांच की गई।

सभी बस संचालकों / चालकों को निर्देश दिया गया है कि 50% यात्री क्षमता के प्रवधान के पहले जो किराया लिया जा रहा था वही लिया जाएगा. परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी के अनुसार बसों में निर्धारित दर से अधिक भाड़ा वसूली को लेकर कई जिलों से शिकायतें मिल रही थी। बताया जा रहा है कि जब 50% क्षमता के साथ जब बसें चल रही थी तब भी दुगना बढ़ा लिया जा रहा था और आज, जबकि पूरी क्षमता के साथ बसों का परिचालन किया जा रहा है फिर भी दुगुना किराया लिया जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जिलों में बस स्टैंड एवं आॅटो स्टैंड से सार्वजनिक परिवहन के वाहनों के खुलने से पूर्व यात्रियों का फीडबैक लिया गया और शिकायत मिलने के बाद संबंधित बस मालिक/बस चालक पर कार्रवाई की गई। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बसों में मनमाना भाड़ा वसूली को लेकर कई जिलों से शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्रवाई के लिए सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जांच में मनमाना भाड़ा वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित बस मालिकों/चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है एवं जब्ती के साथ परमिट रद्द करने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा यह सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रेंडमली विभिन्न बसों में जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की गई। जांच के क्रम में भाड़ा से संबंधित यात्रियों का फीडबैक भी लिया गया। जांच पदाधिकारी ने बस कंडक्टर एवं आॅटो चालक को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित किराया ही यात्रियों से लें। मनमाना किराया वसूली की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी एवं वाहन को सीज भी किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...