Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्रहा में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

- Sponsored -

घैलाढ़,मधेपुरा/जिले के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के आर्रहा गांव के मैदान में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन । टूर्नामेंट के दूसरे मैच का उद्घाटन मुख्य अथिति पत्रकार संघ आईरा के जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया ।

टूर्नामेंट का दूसरा मैच जलवार और महुआ के बीच खेला गया. जिसमें जलवार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाई. जिसके बाद जबाव में उतरी महुआ के खिलाड़ियों ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया. महुआ की तरफ से राजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर उद्घाटनकर्ता मुरारी कुमार सिंह ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है. उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे. इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है. खेल से मानसिक विकास होता है.

मौके पर नयन सिंह, अमन सिंह नन्हे, गोलू सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, सनत सिंह, बुलट सिंह टुना सिंह सहित अन्य आयोजक कमिटी के सदस्य मौजूद थे .

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...