Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

संजय सुमन को बनाया गया गुडविल एंबेसडर और मिला अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा पुरस्कार

992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे हैं

- Sponsored -

पटना संवाददाता/ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सह कोसी टाइम्स के समाचार सम्पादक  संजय कुमार सुमन को विवेकानंद वर्ल्ड पीस फाउंडेशन द्वारा “गुडविल एंबेसडर” बनाया गया है जबकि वर्ल्ड अगेंस्ट करप्शन पीपुल कौंसिल द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा पुरस्कार 2020” से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व श्रीसुमन को गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा “अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति राजदूत 2020” और विश्व संवाद परिषद की और से बिहार का “अवैतनिक राजदूत ” बनाया गया था। श्री सुमन को यह सम्मान पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है।श्रीसुमन के सम्मानित होने पर जिले के लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

मालूम हो कि पत्रकारिता जगत में एक नई पहचान बना चुके एवं युवाओं को लेखनी का दम भरने वाले युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन कई मिडीया समूह व वेब पोर्टल को अपना सेवा दे चुके है और दे रहे हैं।
ज्ञात रहे पूवोत्तर भारत के सबसे चर्चित मधेपुरा जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सुमन पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान को पा चुके हैं।

कोसी टाइम्स आपके दम पर चलता है ,क्लिक कर आर्थिक सहयोग कीजिए 

युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन चौसा निवासी रामोतार आनंद एवं मंजूलता भारती के द्वितीय पुत्र हैं। श्री सुमन ने वर्ष 1992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके है।आर्यावर्त,पंजाब केसरी,कादम्बिनी,दैनिक जागरण,रांची एक्सप्रेस,दिल्ली प्रेस पत्रिका समूह के सरस सलिल,मुक्ता,सुमन सौरभ आदि में अपनी लेखनी के माध्यम से पहचान बना चुके हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

इसे भी पढ़िए : गुंडा रजिस्टर में नामित अधिकारी को मिला प्रमोशन 

श्री सुमन कई पत्रकार संघ में भी महत्वपूर्ण पद को सुशोभित कर पत्रकार हित की बात उठाते रहे हैं। श्री सुमन पत्रकार संघ “नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन” के राष्ट्रीय महासचिव हैं। श्री सुमन बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।विगत 28 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न हिन्दी दैनिक में कार्य करने के साथ आधुनिक दौर के वेब पोर्टल पत्रकारिता व सोशल मिडिया के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाया है।पत्रकारों ने श्री सुमन के पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छे योगदान, रचनात्मक कार्य, बेहतर प्रदर्शन व उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में कोसी अंचल में श्री सुमन किसी परिचय के मोहताज नही है।

इसे भी पढ़िए : उचित नही है छात्रों को बने पढ़े अगले वर्ग में प्रवेश

श्रीसुमन के सम्मानित होने पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता,राष्ट्रीय महासचिव कार्यालय कुमुद रंजन सिंह,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव कुमार,बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अबोध ठाकुर,वरीय उपाध्यक्ष चन्दन कुमार झा,साहित्यकार डॉ संजय विजीत्वर,बाबा विशु राउत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उत्तम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश प्रसाद साह,समिति सदस्य दिनेश शर्मा,आरिफ आलम,लोजपा नेता मनौवर हुसैन,शिक्षक विजय पासवान,भालचंद मंडल,अमीम आलम,राजद अल्पसंख्यक सेल बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रो ख़ालिद,पत्रकार रुद्रनारायण यादव,इमदाद आलम,कुमार साजन,संजय कुमार, सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी, अभिनंदन मंडल,अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी,मनोज शर्मा,जवाहर चौधरी, शेफाली कुमारी,महेश कुमार मुरारी  ,राजेश रौशन,फैयाज आलम,शंभु शरण चौरसिया,कॉमेडियन कृष्णा कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...