Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

समस्तीपुर:नाबार्ड द्वारा 30 प्रवासी एवं जरूरतमंद अकुशल मजदूरों को दिया गया प्रशिक्षण

- Sponsored -

प्रियांशु कुमार@कल्याणपुर,समस्तीपुर

विज्ञापन

विज्ञापन

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) योजना अंतर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा अन्नपूर्णा विद्या मंदिर, कल्याणपुर में 30 प्रवासी एवं जरूरतमंद अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे तीस दिवसीय  पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया। डीडीएम श्री विष्णु ने प्रशिक्षणार्थी से रू-ब-रू होते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपलोग लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपना एक बेहतर व्यक्तित्व विकसित करें जिससे आपकी पहुंच बढ़ेगी और काम का दायरा भी बढ़ेगा। प्रशिक्षणार्थी विश्व रंजन कुमार, विवेक कुमार, जितेन्द्र झा, पप्पु पंडित, बूटन पंडित, विपिन कुमार, कमलेश राय, विपिन कुमार, विनोद कुमार शर्मा आदि ने बताया कि हमलोग मोटर से टंकी में पानी पहुंचाना तथा टंकी से पानी निचे उतारना, नल लगाना, हिंदी तथा इंग्लिश सीट का फिटिंग करना, पाईप वायरिंग करना, शौचालय की चैन, स्नानघर में कनेक्शन करना, सावर लगाना आदि सीख गये हैं। कमलेश राय ने कहा कि इस कोरोना काल में नाबार्ड एवं औसेफा हमलोगों के लिए वरदान साबित हुई है। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, कोर्डिनेटर मनोज कुमार, मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार, ट्रेनर राम कुमार ठाकुर आदि थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...