Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

समस्तीपुर में 1151 कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

- Sponsored -

प्रियांशु कुमार@समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड स्थानीय चकमेहसी उतरा साढी महावीर मंदिर पूजा समिति के तत्वाधान में रविवार को 1151 कुमारी कन्याओं ने बागमती नदी से पवित्र जल भरकर दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर कलश स्थापित की! वही महा अष्टमी के अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ से क्षेत्र भक्ति मय बना हुआ है !

विज्ञापन

विज्ञापन

हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां का दर्शन व मांग खोईछ! भरने के लिए अपनी बारीकी से इंतजार में श्रद्धालु पंक्ति बध दिखे! कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष रामबाबू महतो, बिरजू शाह, रामचंद्र महतो, उमेश महतो, विनोद प्रधान ,अनिल त्रिवेदी, सुशील त्रिवेदी, बृजेश कुमार राय, रामबाबू राय, अशोक महतो ,संतोष प्रधान, राजीव त्रिवेदी ,गोपाल महतो ,पिंटू कुमार, धीरज महतो, आदि लोग कलश यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए थे! वही थानाध्यक्ष मोहम्मद खुशबूद्दीन के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल भी शांति व्यवस्था को लेकर मौजूद थे। इधर सैदपुर चौकी स्थित पूजा समिति के तत्वाधान में भी कलश यात्रा निकाली गई !जिसमें 851 कुमारी कन्याओं ने बूढ़ी गंडक नदी से पवित्र जल भरकर मंदिर परिसर में कलश स्थापित की!

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ़ पिंटू कुमार, राजेश सहनी, राकेश कुमार ,मनीष कुमार ,आदि शामिल थे! विदित हो कि चकमेहसी थाना क्षेत्र में 22 पूजा पंडालों में मां भगवती की पूजा अर्चना जारी है !वही प्रशासनिक व्यवस्था के मध्य नजर थाना अध्यक्ष मोहम्मद खुशबूद्दीन के नेतृत्व में पुलिस बल शांति व्यवस्था को लेकर कटिबद्ध थे !

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...