Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सहरसा उत्पाद विभाग के छापेमारी में लगभग 310 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा
उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बिहरा थाना अंतर्गत खोन्हा वार्ड 13 में किये गये छापेमारी में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता मिली है. उत्पाद अधीक्षक मो अशरफ जमाल के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 35 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक श्री जमाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा थाना के खोन्हा वार्ड 13 निवासी सचिन यादव के घर मंगलवार की संध्या छापेमारी किया गया जिसमें लगभग तीन सौ 10 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना के अनुसार घर के बाहर बने रिंग के टंकी में अंग्रेजी शराब होने की बात की जानकारी मिली थी लेकिन जांच के दौरान रिंग की टंकी में शराब ना होकर सचिन यादव के घर के पिछवाड़े में भूसे से ढके 35 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग की छापेमारी को देखते हुए घर के सभी लोग फरार हो गये एवं एक नाबालिग लडका पाया गया जिसे दबाव बनाने के लिए पकड़ कर लाया गया था. बाद में उसे छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि इस कारोबार में सचिन यादव के अलावे बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना निवासी बलराम पासवान, बिशनपुर निवासी राजेश यादव, बिजलपुर निवासी संदीप यादव की संलिप्तता भी रही है. उन्होंने बताया कि सबों के ऊपर मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 375एमएल का 20 कार्टून 180 लीटर जबकि 180एमएल का 15 कार्टून 129.60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 309.60 लीटर शराब बरामद किया गया है. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद, उत्पाद अवर निरीक्षक अरुण कुमार राय सहित विभाग के पुलिस बल शामिल थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...