Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

माध्यमिक परीक्षा में प्रतीक श्रीकर ने राज्य में 15वां स्थान पाकर बढाया सहरसा जिले का मान

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा
जिला मुख्यालय के शिवपुरी निवासी शंकर कुमार व प्रीति कुमारी के पुत्र प्रतीक श्रीकर ने माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में राज्य में 15 वा स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया है. प्रतीक की प्रारंभिक पढ़ाई बापू बाल विद्यालय से हुई जहां से वर्ष 2018 में वह दशम वर्ग में सिमुलतला के लिए चयनित हुआ. मात्र एक वर्ष की आवासीय शिक्षा ग्रहण कर उन्होंने माध्यमिक परीक्षा में जबरदस्त सफलता अर्जित किया है. पूरे राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले जिले के सौर बाजार प्रखंड के हर्ष कुमार का सहपाठी प्रतीक एक दूसरे को बधाई देकर जिले के इतिहास में पहला रिकॉर्ड दर्ज कराया है. प्रतीक ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा परिणाम से इंटरमीडिएट का परिणाम बेहतर करने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि आगे चलकर वह न्यायिक सेवा में जाना चाहता है. बचपन से न्यायिक सेवा में जाने का लक्ष्य बना रखा है. प्रतीक की उपलब्धि पर मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, शिवेंद्र नारायण सिंह, मनोज मनोहर, चाचा पंकज कुमार, संजय कुमार सहित मोहल्ले वासी एवं रिश्तेदार अभिभूत हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...