Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सहरसा:तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मेंं अडर 14 बालिका कबड्डी में मध्य विद्यालय बरसम बना विजेता

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा

कला संस्कृति युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में तीन दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने संयुक्त रूप से बालिका 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया.

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते सदर एसडीओ श्री झा ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. पढ़ाई के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी खेल के विभिन्न विधाओं में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं एवं विजेता भी बने है. उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि शिक्षा में खेल का अहम भूमिका है. स्वामी विवेकानंद से लेकर महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों ने भी पढ़ाई के साथ खेल को महत्वपूर्ण स्थान दिया है. खेल से मानसिक दृढ़ता आती है. उन्होंने बच्चों से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन आनंद झा ने किया.

प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका कबड्डी में मध्य विद्यालय वरसम विजेता रहा. जबकि उपविजेता रूपवती कन्या मध्य विद्यालय रहा. वहीं अंडर-14 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय आरक्षी केंद्र विजेता एवं मध्य विद्यालय मुरली बसंतपुर उपविजेता रहा. अंडर 14 एक सौ मीटर बालिका दौड़ में प्राची प्रिया प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय, नेहा कुमारी तृतीय रही. सौ मीटर बालक दौड़ में अमर कुमार प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय, रितेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-17 बालिका सौ मीटर दौड़ में आंचल कुमारी प्रथम, अर्चना कुमारी द्वितीय, निशा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बालक अंडर-17 सौ मीटर दौड़ में श्रीराम कुमार प्रथम, आनंद राज द्वितीय, गोपाल कुमार तृतीय स्थान पर रहे. खेल कार्यालय वरीय लिपिक वरुण कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न विधाओंके खेल का प्रथम दिन आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता में बैडमिंटन सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य सुनील कुमार झा, जिला गर्ल्स स्कूल प्राचार्य अशोक कुमार, रौशन सिंह धोनी, मो समी अख्तर, प्रमोद कुमार झा, चन्दभाल शूलपाणि कबड्डी संयोजक जिला कबड्डी संघ सचिव मनोरंजन कुमार सिंह, आनंद कुमार झा, कुंदन कुमार, संजीव झा, संजीव झा, मंशु माला सिंह, बुलबुल कुमारी, पप्पू कुमार, रविंद्र ठाकुर, सौरव कुमार सहित सभी विद्यालयों के शाररिक शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...