रणजीत कुमार सुमन
कोसी टाइम्स@मुरलीगंज,मधेपुरा
मुरलीगंज प्रखण्ड में हर्षोल्लास के साथ 72 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया मुरलीगंज प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में समय के अनुसार झंडा तोलन किया गया।26 जनवरी के शुभ अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख मनोज साह द्वारा झंडात्तोलन किया गया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्वारा झंडातोलन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संजीव कुमार द्वारा झंडात्तोलन किया गया।

विज्ञापन
नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बुआ यादव द्वारा झंडात्तोलन किया गया। बाल विकास कार्यालय सहित व्यापार मंडल, कृषि कार्यालय ,बीएल हाई स्कूल, वही सबसे अंत में 11:50 मिनट मे पत्रकार संघ कार्यालय झील चौक स्थित झंडा तोलन किया गया । हालांकि पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजा बाबू के अस्वस्थ रहने के कारण झंडा तोलन पत्रकार संघ के सदस्य शुभकरण के द्वारा किया गया। पत्रकार संघ के सभी सदस्य वहां मौके पर मौजूद थे एवं सारे आगंतुक के स्वागत में सभी पत्रकार एकजुटता का परिचय देते दिखे।
सभी जगह हर्षोउल्लासके साथ झंडा तोलन कर लोगों को प्रसाद वितरण किया।वही कुछ कार्यकर्ता द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जय हिंद कर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दिए।
बिहारीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस।
बिहारीगंज संवाददाता मुकेश कुमार के अनुसार बिहारीगंज प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। 72 वां गणतंत्र दिवस। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख भास्कर सिंह ने झंडा तोलन कर झंडे को सलामी दी। थाना में थाना अध्यक्ष अरुण कुमार झंडा तोलन कर झंडे को सलामी दी, पीएचसी में डॉक्टर समीर कुमार दास झंडा तोलन कर झंडे को सलामी दी, रालोसपा कार्यालय जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने झंडा तोलन कर झंडे को सलामी दी और उन्होंने कहा आज पूरे देश 72 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। 71 साल पहले आज ही के दिन 1950 में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 की जगह भारत की संविधान लागू हुआ था। तब से ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को एक उत्सव के तौर पर हम लोग मनाते हैं।