Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पुलिस सप्ताह के अवसर पर मुरलीगंज में आयोजित हुआ प्रतिनिधि बनाम पुलिस-मिडिया के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट

- Sponsored -

रणजीत कुमार सुमन

कोसी टाइम्स@मुरलीगंज,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

मुरलीगंज प्रखण्ड में बुधवार को बीएल हाई स्कूल मैदान में बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर प्रतिनिधि बनाम पुलिस-मिडिया के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।टाॅस जीतकर प्रतिनिधि टीम बल्लेबाजी करने उतरे प्रतिनिधि टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रन बनाए।जबाव में पुलिस-मिडिया टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 10 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से पुलिस-मिडिया टीम ने 9 विकेट और 6 ओवर शेष रहते जीत हासिल की। टूर्नामेंट में एम्पायर निरज कुमार बंटी और सुधाकर कुमार थे। कामेंट्री विकास आनंद और राहुल मिश्रा ने किया।

इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम को प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह, मुखिया सह लोजपा महिला सेल जिलाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कुमारी, नपं पार्षद बाबा दिनेश मिश्र,जदयू नेता रूपेश कुमार गुलटेन, जिला परिषद् राजकुमार रजक ने संयुक्त रूप ट्राॅफी प्रदान किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह ने कहा कि प्रतिनिधि बनाम पुलिस-मिडिया बीच क्रिकेट टूर्नामेंट से समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस, मिडिया और जनप्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक हैं। वही विजेता टीम के कप्तान थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि समाजिक समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर जनप्रतिनिधि बनाम पुलिस-मिडिया बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
मौके पर रूद्रनारायण यादव, राहुल यादव, प्रणव साह, सुजीत कुमार शास्त्री, विश्वजीत कुमार, श्याम आनंद, आमोद यादव, गुंजन कुमार, पवन यादव, अंकेश यादव, कृष्णकांत,प्रशांत यादव, राकेश रोशन, घनश्याम अग्रवाल, संजीव यादव, राजीव राजा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...