Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

राजस्थान : एक दिवसीय जीवन विज्ञान शिविर व सेमिनार आयोजित

- Sponsored -

बेटी सृष्टि की सर्वश्रेष्ठ कृति है: शर्मा

कुमुद रंजन सिंह@रामगढ़ शेखावाटी,राजस्थान

विज्ञापन

विज्ञापन

मानव सृष्टि की श्रेष्ठ कृति है लेकिन बेटी सर्वश्रेष्ठ। जिस समय भारत की महिलाएं गार्गी जैसी महान विदूषी एवं दार्शनिक हुआ करती थी उसी समय भारत विश्व गुरु और सोने की चिडिय़ा कहलाता था। ज्यों ही महिलाओं के शिक्षित होने पर विराम लगने लगा, भारत गुलामी की बेडिय़ों में जकड़ता चला गया। जिस देश की बेटी शिक्षित होगी वही राष्ट्र उन्नति के शिखर को छूएगा। हमारी बेटियां केवल पढ़-लिखकर गार्गी पुरस्कार की प्राप्त नहीं करें अपितु गार्गी बनें, कल्पना चावला बनें औंर अहिल्या बाई व लक्ष्मीबाई बनें।

यह कहना है नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा का। वे कस्बे के आर. एन. रूईया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रेक्षा प्रणेता आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय अणुव्रत न्यास नई दिल्ली के आर्थिक सौजन्य स्व. चंदनमल रायजादा परिवार द्वारा संचालित अणूव्रत जीवन विज्ञान एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय जीवन विज्ञान प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में आयोजित ‘शिक्षित बेटी-उन्नत राष्ट्र’ विषय पर सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। शिविर की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री उमा पारीक ने की जबकि इटली प्रवासी बजरंग लाल सैनी मुख्य अतिथि थे। इनके अतिरिक्त विद्यालय के सचिव नरेंद्र सिंह, उमेश मिश्रा, राधाकृष्ण शास्त्री विशिष्ट अतिथि थे। शिविर के दूसरे सत्र में शिविर संयोजक आचार्य महाप्रज्ञ अहिंसा प्रशिक्षण पुरस्कार प्राप्त सतीश शांडिल्य ने उपस्थित छात्राओं को अणुव्रत जीवन विज्ञान प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि जीवन विज्ञान जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने महाप्राण ध्वनि, विविध आसन व श्वास प्रेक्षा आदि का प्रयोग कराया गया। सभी छात्राओं को संयममय जीवन जीने व व्यसन-बुराई त्यागने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर विद्यालय में जीवन विज्ञान क्लब छात्रा ससंद का गठन किया गया तथा छात्रा निकिता कंवर को संयोजक व नेहा मौर्य को सह संयोजक बनाया गया। इस मौके पर विजय शर्मा, उमेश शर्मा, ओमप्रकाश कलावटिया, बजरंग लाल सैनी, राधाकृष्ण शास्त्री, नरेंद्र सिंह, सुश्री उमा पारीक को अणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी की ओर से सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में विद्यालय की छात्राएं, विद्यालय स्टाफ के सदस्य, भुवनेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...