Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

प्रिया सिन्हा की कविता “डर लगता है”

- Sponsored -

??”डर लगता है”??

इंसान को इंसान से डर लगता है,
आखिर ना जाने क्यों उसे ?
दुनिया जहान से डर लगता है !

चाहता तो है वो खुलकर हीं करना बयां;
कड़वे सत्यों को प्रत्येक अपनों से सदा;
पर उनके अपने हो जाएं ना कहीं खफा;
उसे अपने कड़वे जुबान से डर लगता है ।

इंसान को इंसान से डर लगता है,
आखिर ना जाने क्यों उसे ?
दुनिया जहान से डर लगता है !

जानते हुए किसी के बुरी आदतों को भी;
करता नहीं वो उससे फिजूल बहस कभी;
कर ना दें बेईज्जत बेमतलब में कोई कहीं,
उसे अपने ऐसे अपमान से डर लगता है !

इंसान को इंसान से डर लगता है,
आखिर ना जाने क्यों उसे ?
दुनिया जहान से डर लगता है !

विज्ञापन

विज्ञापन

सहता है अकेले हीं लाख दर्द – ओ- मुसीबत;
पर लेता नहीं वो किसी अपने पराए की मदद;
कहीं भूल ना जाए भूल से कोई अपनी अदब;
उसे ऐसे मददगार मेहरबान से डर लगता है !

इंसान को इंसान से डर लगता है,
आखिर ना जाने क्यों उसे,
दुनिया जहान से डर लगता है ?

चाहता तो है वो खुलकर उड़ना सदा शान से;
अपने मजबूत इरादों और अपनी पहचान से;
पर धोखे से गिरा ना दे कोई उसे आसमान से,
उसे ऐसे छली-कपटी बेईमान से डर लगता है !

इंसान को इंसान से डर लगता है,
आखिर ना जाने क्यों उसे,
दुनिया जहान से डर लगता है ?

पर डरते नहीं कुछेक इंसान कोई भी इंसान से;
चलते हैं वो तो हमेशा हीं अपना सीना तान के;
करते नहीं बुरा किसी भी बुरे का कभी जान के,
क्योंकि उन्हें अपने भगवान से डर लगता है !

इंसान को इंसान से डर लगता है,
आखिर ना जाने क्यों उसे ?
दुनिया जहान से डर लगता है !

“प्रिया सिन्हा 10. अक्तूबर. 2019. (गुरूवार)”

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...