Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पप्पू यादव ब्रिगेड द्वारा आर्थिक मदद का सिलसिला है जारी

इलाज के लिए जरुरतमन्द को किया गया आर्थिक मदद

- Sponsored -

पुरे देश में जहाँ कोरोना से महासंकट आ गया है वहीँ बिहार का एक शख्श है जो लगातार लोगों की मदद कर रहा है.जाप संरक्षक पप्पू यादव जहाँ दिल्ली में देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को आर्थिक और राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे है वहीँ उसकी ब्रिगेड राज्य के हर जिले में तत्परता से लगे हुए है.इसी कड़ी में जाप द्वारा जरुरतमंदों को भोजन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा है. बुधवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव के निर्देश पर मधेपुरा जिला अंतर्गत आलमनगर के संजय पोद्दार को उनके पुत्री के इलाज हेतु जाप सदस्यों द्वारा आर्थिक मदद किया गया है.

कुछ दिन पूर्व आलमनगर के संजय पोद्दार की पुत्री आग के चपेट में आ गयी थी जहाँ उसको इलाज की अतिआवश्यकता थी और आर्थिक रूप से सबल नही होने के कर्ण उन्होंने जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव से मदद की गुहार लगे थी जहाँ पप्पू यादव के दिल्ली में होने के कारण मधेपुरा जाप को आर्थिक मदद हेतु निर्देशित किया गया जहाँ आज सवेरे पीडिता के पिता को जाप सदस्यों ने तत्काल दस हजार की राशी उपलब्ध करवाया और आगे भी जरूरत पड़ने पर सहयोग की भरोसा दिलाया .

इसे भी पढ़िए : 22 दिन से 36 बाराती फंसे हुए है,शादी के अगले दिन लग गया था लॉक डाउन 

विज्ञापन

विज्ञापन

आर्थिक मदद करते हुए युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ़ वीडियो ने कहा जाप सुप्रीमों पप्पू यादव जी के निर्देश पर हमलोग लगातार कोरोना वायरस के बचाव के लिए काम कर रहे हैं, लोगों के बीच आर्थिक मदद भी पहुंचा रहे हैं.इस दौरान उन्होंने एक मुट्ठी दान बनेगा गरीबों का मुस्कान का चर्चा करते हुए बताया कि अभी का दौर बेहद ही संकट वाला है इस घडी में सम्पूर्ण जाप सदस्य दिन रात एक कर लोगों की सेवा में जुटा हुआ है.उन्होंने कहा जाप का ये भोजन उपलब्ध करवाने और आर्थिक रूप से सहयोग करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा .

इसे भी पढ़िए : राजद विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

कार्यालय प्रभारी देवाशीष पासवान और शेलेन्द्र कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे और कोरोना से जंग जितने में मदद करे.लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव हेतु सभी लोग लगातार सतर्क रहे और अगर किन्ही को किसी भी तरह का परेशानी हो तो वो जाप कार्यालय मधेपुरा को अविलम्ब सूचित करे सबों को चौबीस घंटा सेवा उपलब्ध करवाने हेतु जाप मधेपुरा कृतसंकल्पित है.इस मौके पर जाप के युवा नगर अध्यक्ष नवीन कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

मधेपुरा से बबलू यादव की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...