Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पंजाब से भागी लड़की सहरसा में बरामद,आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा

विज्ञापन

विज्ञापन

आरपीएफ सहरसा को जनसेवा एक्सप्रेस में मिली पंजाब राज्य के होशियारपुर जिले के अजनौहा थाना क्षेत्र के जलबेहरा गांव से भागी एक लड़की रविवार की रात सहरसा में बरामद हुई।आरपीएफ सहरसा के सहायक उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार ने अमृतसर से आई जनसेवा एक्सप्रेस से लड़की को बरामद किया।आरपीएफ ने बरामदगी की कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की सूचना पर की है। सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रविवार की रात जनसेवा एक्सप्रेस के रुकते लड़की को बरामद किया गया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि नौ अगस्त को पंजाब राज्य के होशियारपुर जिले के अजनौहा थाना क्षेत्र के जलबेहरा गांव स्थित अपने आवास से सुबह सात बजे चुपके से निकल गई थी। वहां से स्टेशन पहुंचकर किसी ट्रेन को पकड़कर सीवान स्टेशन पर उतर गई। रविवार को सीवान में जनसेवा एक्सप्रेस पकड़कर सहरसा स्टेशन पहुंची। सहायक उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार ने बताया कि लड़की के परिजन को सूचना दी गई है। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में रहने वाले उसके रिश्तेदार से कागजी प्रक्रिया पूरी कर उनके सुपुर्द लड़की को कर दिया गया। लड़की के पिता मनोज साह ने पुत्री दसवीं की छात्रा बबली (14) की बरामदगी के लिए अजनौहा थाना में दस अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इधर सूत्रों की माने तो लड़की के प्रेम प्रसंग के चक्कर में भागने की चर्चा है।
सर्विलांस के जरिए चला पता 

लड़की की बरामदगी में जुटी पंजाब के अजनौहा थाना की पुलिस ने हिमाचल प्रदेश साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी से संपर्क किया था। इसके बाद अनुसंधान में साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर लगे थे। आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक ने कहा कि जनसेवा एक्सप्रेस में सफर के दौरान लड़की ने कोच में बैठे यात्री पूर्णिया जिले के जानकीनगर निवासी मो. अवतार से एक फोन करने की मदद मांगी। यात्री ने मोबाइल फोन करने के लिए लड़की को दे दिया और उसने किसी लड़के को कॉल किया। इसी कॉल के बाद साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने लोकेशन का पता कर आरपीएफ सहरसा को सूचना दिया। पोस्ट कमांडर सारनाथ ने सहायक उप निरीक्षक को भेजकर बरामदगी कराई।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...