Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

न्यू यूनिक कोचिंग के बच्चों ने दसवीं के परिणाम में लहराया परचम

- Sponsored -

मधेपुरा/ बीते दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं का परिणाम जारी कर दिया गया जिसमे एक सब्जी के विक्रेता के पुत्र ने राज्यभर में टॉप किया.अगर पुरे जिले की बात करे तो अनुग्रह नारायण हाई स्कूल की छात्रा ने 458 अंक लाकर जिला टॉपर का स्थान काबिज किया है.इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों के कोचिंग के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.कुमारखंड स्थित न्यू यूनिक कोचिंग के बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल कर अपने गाँव समाज सहित संस्थान का भी नाम रौशन किया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

संस्थान के ऋतिक रौशन ने जहाँ चार सौ आठ अंक प्राप्त किया है वहीँ जुली कुमारी ने चार सौ तैतीस अंक प्राप्त किया है.संस्थान के निदेशक एस के शर्मा ने बताया कि इन दो छात्रों के अलावे करब दो सौ छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता अर्जित किया है जबकि करीब सौ छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल किया है.बताया स्थापना बाद संस्थान अतिन्यूनतम शुल्क पर छात्रों को कुशल मार्गदर्शन देती रही है .

निदेशक ने कहा कि संस्थान कटिबद्ध है कि बिहार के टॉप टेन छात्रों में यहाँ के छात्रों का नाम सुनिश्चित हो.इस कड़ी में संस्थान के शिक्षकों और छात्रों के कठोर मेहनत के बल पर बहुत हद तक सफलता मिल पाई है लेकिन संस्थान का मुख्य लक्ष्य है कि राज्य के टॉप टेन में यहाँ के छात्रों का नाम अंकित हो. निदेशक ने संस्थान के छात्रों की सफलता का श्रेय अपने छात्रों और मेहनती शिक्षकों को दिया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...