Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर : शरद ने किया कमाल ,एशियन गेम ऊंची कूद में विश्व रिकार्ड किया स्थापित

- Sponsored -

कोसी टाइम्स @ मुजफ्फरपुर ।

विज्ञापन

विज्ञापन

मोतीपुर के लाल शरद ने जकार्ता में आयोजित पैरा एशियन गेम में ऊंची कूद में विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। उसने 1.90 मीटर की ऊंची कूद में रिकार्ड बनाया। शरद के इस सफलता से मोतिपुर प्रखंड़ क्षेत्र में लोगो के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। जैसे ही शुक्रवार की सुबह लोगों को इस खबर की जानकारी मिली उसके पैतृक आवास मोतीपुर के कोदरकट्टा पूरन टोला पर बधाई देने वाला का तांता लग गया. हलकांकि उसके आवास पर परिवार के किसी सदस्य के नही होने के कारण चाचा।महेंद्र राय लोगों की बधाई स्वीकार करते रहे. बधाई देने पहुँचानेवाले को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी जा रही थी. शरद का पूरा परिवार पटना में रहता है. शरद के पिता सुरेंद्र राय ने फ़ोन पर बताया कि शरद को इस मुकाम तक पहुचाने में उसके बड़े भाई सजल का बहुत बड़ा योगदान है. सजल फिलहाल माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता है। शरद के पिता की माने तो जब वह बचपन मे दार्जिलिंग के सैंपल स्कूल में दाखिल हुआ उस समय से ही होनहार था. दसवीं कक्षा की पढ़ाई उसने दार्जलिंग से पूरी की. उसके बाद दिल्ली के 12 खम्भा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से बारहवीं पास की. दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक करने के बाद शरद ने जेएनयू से राजनीति विज्ञान में ही स्नातकोत्तर की परिक्ष पास की. शरद के पिता ने बताया कि हर बार उसने पढ़ाई में अच्छा किया।शरद के पिता कि माने तो विकलांगता कभी उसके राह में रोड़ा नही बना. लगातार वह अपने मुकाम को पाने के लिए प्रयत्नशील रहा. विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के बाद शरद ने 2014 में पहली बार एशिया गेम में स्वर्ण पदक जीता. 2016 में उसने रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया. परन्तु चौथा स्थान हासिल हो सका. उसके बाद शरद ने कठिन परिश्रम की और 2017 में लंदन में हुए वर्ल्ड चैंपियन गेम में उसने सिल्वर पदक प्राप्त किया. जिसके बाद बिहार सरकार ने उसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.विगत दो वर्षों से शरद यूक्रेन के रहकर अभ्यास कर रहा है. और इसी अभ्यास के बदौलत उसने जकार्ता में आयोजित पैरा एशियन गेम में विश्व रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता। शरद के पिता में बताया कि शरद अब 2020 में होनेवाले पैरा ओलंपिक गेम में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने चाहता है. इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत भी कर रहा है।स्वर्ण पदक जितने पर शरद और उसके परिजनों को बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. बरुराज विधायक नंद कुमार राय, प्रखंड़ प्रमुख पूनम गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्षा अंजली राय, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिह, वार्ड पार्षद मिथिलेश राय, कृष्ना कुमार चौधरी, जेडीयू नेता रवि चौधरी, सदस्य भुवनेश्वर राय, संजीव कुमार, भाजपा नेता डॉक्टर अरुण कुमार सिह, बबलू गुप्ता, ग्रामीण उमेश कुमार, महेंद्र राय, वीरेंद्र सहनी, पंकज जसौलीवाला, कांग्रेस नेता मनोज कुमार सिह, मुखिया संघ के पड़खण्ड अध्यक्ष अजय कुमार राय, राकेशचंद्र यादव, स्थानीय मुखिया जालंधर राय, सरपंच संघ सहित अन्य लोगों ने शरद और उसके परिजनों को बधाई दी है।

मोतीपुर से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...