Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

भागलपुर में मासिक काव्य-गोष्ठी का आयोजन

अखिल भारतीय साहित्यकार परिषद की ओर से गुरूकुल प्ले स्कूल शैलवाग अलीगंज भागलपुर में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन

- Sponsored -

भागलपुर/अखिल भारतीय साहित्यकार परिषद की ओर से गुरूकुल प्ले स्कूल शैलवाग अलीगंज भागलपुर में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ।अध्यक्षता वरिष्ठ कवि महेंद्र निशाकर ने किया ।मुख्य अतिथि दूरदर्शन पटना से सेवा निवृत्त शंभू प्रसाद सिंह थे।विशिष्ट अतिथि कथाकार संजीव प्रियदर्शी एवं मुखिया प्रवीण कुमार थे।इन्हें अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।मंच संचालन डॉ नवीन निकुञ्ज ने किया ।कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।गीतकार कपिलदेव कृपाला द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी ।मुख्य अतिथि शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां आकर मुझे लगता है कि मैं अपनी मिट्टी से प्यार कर रहा हूँ ।उन्होंने “किनारा”शीर्षक कविता का पाठ किया–
“सागर में लहरें कही भी उठे,किनारों को दर्द सहना पडता है ।”मुखिया प्रवीण कुमार ने कहा कि ऐसे साहित्यिक आयोजन से समाज मे जागृति आती है ।राष्ट्रीय चेतना का भाव विकसित होता है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

बरियारपुर से आये कवि शशि आनन्द अलबेला ,संजीव प्रियदर्शी एवं नागेन्द्र नागमणि ने ओजपूर्ण कविताओ का पाठ किया ।घोरघट से आये कवि कैलाश मंडल ने पैसे की महत्ता पर प्रकाश डाला ।स्कूल प्राचार्य नवज्योति रंजन वर्मा ने”कैसे लिखूं कविता “पाठ कर श्रोताओं को चिन्तन के लिए विवश किया ।अमर कुमार सिंह ने “तुम हो प्रिय शिष्य हमारे “डॉ गोपाल चन्द्र सुमन ने धर्म के पाखंड पर व्यंग्य करते हुए धर्म की सही व्याख्या की।कवि देवेन्द्र दिव्यांशु ने बाबू कुंवर सिंह वीरता पर कविता पाठ किया ।कवीन्द्र मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण का आवाहन करते हुए आज उनकी आवश्यकता पर बल दिया ।मंच संचालक डॉ नवीन निकुञ्ज ने “प्रीत के पाती लिखलकै जे राधारानी भीजी गेलै कृष्ण नयना कोर ।”कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।अंत में कपिलदेव कृपाला द्वारा भावपूर्ण बिदाई गीत प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...