Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक ने लिया जायजा ,अविलंब राहत मुहैया कराने का किया मांग

- Sponsored -

ब्रजेश कुमार/ आलमनगर, मधेपुरा/ बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री सह मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर ने गुरूवार को आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. प्रशासन को जमकर कोंसते हुए अविलंब बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने की मांग की।

पूर्व मंत्री ने प्रखंड क्षेत्र के खुरहान, बढोना, बतुल्ला वासा, बड़गाँव, कोदरा घाट, बथनाहा, खापुर, ललिया ,कपसिया सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दोरा बाढ़ पीड़ित के समस्या से अवगत होने के उपरांत उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में डेढ़ दर्जन बाढ़ पीड़ित प्रभावित गांव का मैंने दौरा किया एवं बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके दर्द को से अवगत हुआ मुझे घोर आश्चर्य होता है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है जब मैं आपदा मंत्री था बाढ़ आई थी उस समय 1 सप्ताह के अंदर इस क्षेत्र में दर्जनों कम्युनिटी किचन चल रहा था सिर्फ सरकार बदलने से संवेदनशीलता खत्म हो गई है .कहा आज 20 दिनों से बाढ़ की बुरी स्थिति क्षेत्र में है हजारों घरों में पानी है ,सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है ,सुशासन बाबु के द्वारा कम्यूनिटी किचन की बात तो दुर परंतु बाढ़ पीड़ित परिवार को एक छटाक सुखा राशन भी नहीं दिया गया है .

विज्ञापन

विज्ञापन

कहा सरकार की इससे बड़ी संवेदनहीनता क्या हो सकती है किसान भुखमरी के कगार पर है, मक्का का फसल लेने वाला नहीं है ,औने पौने दाम  में भुसा से भी सस्ता किसान मक्का बेचने पर मजबूर है .अभी तक सरकार सोई हुई है अधिकारी बाढ़ पीड़ित तक पहुंचना नहीं चाहते हैं। आपदा प्रबंधन का नियम कहता है अगर घर में 72 घंटा से पानी है एवं तीन दिनों से गाँव पानी से घिरा है वहाँ कम्यूनिटी कीचन चलनी चाहिए परन्तु सुशासन बाबु सोये हुए हैं ,ये संवेदनहीनता का परकाष्ठा है।

वही इस दौरान राजद के प्रधान महासचिव ई नवीन कुमार निषाद ने अबिलंब बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ित भुखे प्यासे रह रहें हैं पोलिथीन तक सभी परिवार को नहीं दिया गया है .इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव, ई नवीन कुमार निषाद, राजीव राजा, रामजी प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, जिला महासचिव अनुरंजन कुमार सिंह, पुर्व प्रखंड अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह दुर्गेश शर्मा, सुभाष गुप्ता, सुनील राय, महेश्वर मंडल, सुधीर सिंह, प्रभु सिंह, डा अशोक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...