Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा : ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर,एक की मौत,दो की हालत गंभीर

- Sponsored -

घने कोहरा के वजह से गाड़ी एक दूसरे से साइड लेने के दौरान हुई हादसा

मुकेश कुमार@बिहारीगंज,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

बिहारीगंज थाना अंतर्गत गमैल पंचायत के गोरपार गांव के पास स्टेट हाईवे संख्या 91 पर बुधवार की अहले सुबह ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 20 वर्षीय अजय कुमार की मौत मौके पर हो गई। वह उदाकिशुनगंज प्रखंड के पीपरा करौती पंचायत के वार्ड संख्या एक धताल टोल के कारी कामेत का पुत्र बताया गया है। इसी गांव के 24 वर्षीय नंदन कुमार और नयानगर पंचायत के तिवारी बासा भित्ता टोला के 23 वर्षीय मो अकबर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को स्थानीय ग्रामीण सह जॉप कार्यकर्ता दुर्गा यादव, आलोक यादव, जितेंद्र कुमार, आजाद यादव, नितीश राणा, नीतीश नायक, पंकज यादव ने किसी को अपनी बाइक पर को किसी को टेंपो पर चढाकर उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जख्मी युवक के परिजनों को और बिहारीगंज थाना अध्यक्ष को सूचना दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मियों को बेहतर ईलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया है। जख्मियों में मो अकबर की हालत काफी नाजूक बताया जा रहा है। उसे भागलपुर के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां के चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी के संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता है। चिकित्सक जख्मी की जान बचाने की भरसक कोशिश में लगे हुए है।

घटना के बाद बिहारीगंज पुलिस उदाकिशुनगंज अस्पताल पहुंचकर जख्मों का फर्द बयान अर्जित किए। मौके पर लोगों ने टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल और अस्पताल परिसर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच घटना की सूचना पाकर पीपरा करौती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल पौधार और पवन कुमार पहुंचे। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ज़ख्मी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। बताया जाता है कि हादसे के शिकार तीनों युवक आपस में मित्र थे। तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सर्कस देखने बिहारीगंज गए हुए थे। देर शाम हो जाने की वजह से तीनों युवक सीमावर्ती पूर्णिया जिले की बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के गांव में रिश्तेदार के घर चले गए। बुधवार की अहले सुबह तीनों युवक बाईक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जहां गोरपार गांव के पास हादसा हुआ। हादसे की वजह घना कोहरा होना बताया जा रहा है। स्थानीय लोग हादसे के लिए ट्रक चालक को कसूरवार ठहरा रहे थे। बहरहाल पुलिस युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया । पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...