Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा: कुमारखंड स्टेट हाईवे पर दो बाइक के धक्का से एक महिला समेत तीन व्यक्ति घायल, इलाज के लिए रेफर

- Sponsored -

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि @कुमारखंड,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

कुमारखंड थाना क्षेत्र के पुराना थाना के समीप स्टेट हाईवे पर एक बाइक चालक कुमारखंड की ओर से मीरगंज कि ओर जा रहे थे पीछे से आए अनियंत्रित बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे बाइक पर पिछे सवार महिला गिरने से घायल हो गई ।वहीं पीछे से धक्का मारने वाला बाइक चालक व पीछे बैठे एक बारह वर्षिय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर एक बाइक चालक की हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। बता दू की रौता पंचायत स्थित हरीबोला गांव निवासी कल्याण कुमार अपनी भाभी अनुजा देवी को लेकर संपिंड कार्यक्रम में भाग लेने जानकीनगर जा रहे थे जैसे ही कुमारखंड पुराना थाना के समीप स्टेट हाईवे पर पहुंचा की पीछे से आ रहे बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया। जिससे आगे चल रहे बाइक पर सवार मिहला अनुजा देवी घायल हो गई । जबकि पीछे से धक्का मारने वाला बाइक चालक गणेश मुखिया बाइक के पीछे बैठे बारह वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार घायल हो गया । जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अब्दुला जावेद द्वारा इलाज किया जा रहा है। जबकि एक बाइक चालक गणेश मुखिया की हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। घायल गणेश मुखिया का पुत्र घायल अनिकेत कुमार ने बताया ननिहाल इसराईन गांव से घर रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित सुखासन गांव वार्ड नंबर तीन लौट रहेे थे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...