Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा : कॉलेज चौंक के व्यवसाईयों ने खुले नाले के बदबू से निजात हेतु डीएम से लगाया गुहार

- Sponsored -

मधेपुरा/ शहर के कॉलेज चौंक के समीप पार्वती कॉलेज के सामने वर्षों से खुले नाले अब गर्मी धवते ही गंदी बदबू देने लगी है जिससे स्थानीय व्यवसाई सहित आने जाने वाले लोग भी परेशान हो गये है.वर्षों से खुले ये नाले अब तक सुदृढ़ कर न ही बंद किये जा सके है और न ही निर्माण कार्य पूरा किया जा सका है .मालूम हो कि बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे काम के बाद न तो कॉलेज चौंक से पुरानी बस स्टैंड तक नाला निर्माण हो पाया है और न ही दोनों तरफ के रोड लेवल में किये जा सके है.

बिना नाले वाले इस सड़क की स्थिति इतनी दुर्गम हो गयी है कि हल्की बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है और खुले नाले के पानी के साथ मिलने के बाद वो इस कदर बदबू देता है कि आसपास के लोग त्राहिमाम हो जाते है. हलांकि जिलाधिकारी श्यामबिहारी मीणा ने मार्च में ही इस ओर एक पत्र जारी कार प्रोजेक्टर मैनेजर il&fs मधेपुरा को आदेश दिया गया था कि उक्त स्थल के रोड को अविलम्ब बराबर किया जाय अन्यथा क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन कम्पनी और संवेदक इसे अबतक पूरा नही कर पाए.

विज्ञापन

विज्ञापन

अभी ताजा समस्या खुले नाला से है जिसमे प्रचंड गर्मी के कारण पार्वती कॉलेज के समीप बदबू के कारण  नाक नही दिया जा सकता है.स्थानीय व्यवसाईयों ने कहा लॉक डाउन के कारण हमलोग की दूकान बंद थी अब खुली है तो ग्राहक आना नही चाहते है.मालूम हो कि यहाँ दो तीन साइबर कैफ़े है जहाँ छात्रो की भीड़ लगती है.अभी विश्वविद्यालय में नामांकन का दौर शुरू हुआ है तो एक बार फिर छात्रों का भीड़ यहाँ लगेगा .व्यवसाइयों ने इस दिशा में जिलाधिकारी से पहल कर समस्या निजात हेतु गुहार लगाया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...