Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा : युवक को गोली मार मौत की नींद सुलाया

- Sponsored -

ब्रजेश कुमार @ आलमनगर, मधेपुरा/ मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र के रतवारा बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर खगडि़या मधेपुरा सीमा क्षेत्र के बेलदौर थाना के बारुण- कपसिया बहियार में अज्ञात अपराधियों के द्वारा मौत के नींद सुला दिया गया । मृतक युवक रतवारा वार्ड नंबर 11 निवासी अर्जुन शर्मा के छोटे पुत्र 28 वर्षीय कुन्दन शर्मा बताया गया है।

इस बाबत मृतक युवक के साथ बाइक चलाकर आ रहे हैं रिश्ते का भतीजा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अपने पिताजी का दवाई लेने के लिए कल दोनों चाचा भतीजा एक बाइक पर सवार होकर बेगूसराय गया था जहाँ संध्या हो जाने की वजह से बेगूसराय जिला के लालपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रात्रि मे ठहर गया था ,आज सुबह पांच बजे पुनः अपने घर के लिए निकले सुबह लगभग 9 बजे बेलदौर थाना के इदमादी चंदन शर्मा कि बहन जो मेरी दीदी लगती है उनके यहाँ पहुंचे वहाँ 10 बजे भोजन करने के बाद घर के लिए निकले लगभग 10:30 बजे खगड़िया जिला के बैलदौर थाना क्षेत्र के बारुण और मघेपुरा जिला के रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के बीच बहियार मे मक्के की खेत से अचानक चार कि संख्या में अपराधी हथियार के साथ आगे आ घमका और यही है यही है कहकर गोली चला दी हमें कुछ बोलने का मौका तक नहीं दिया.

विज्ञापन

विज्ञापन

गोली पिछे बैठे चाचा कुन्दन शर्मा को लगी जिसके बाद हम दोनों गाड़ी से गिर गए और जान बचाने के लिए मकई के फसल में भागने लगे जिसके बाद अपराधी गोली चलाते खोज कर मारने की बात एक दूसरे से करने लगे ।हम लोग काफी दुर निकल गए जिसके बाद हम अपने परिजन को फोन कर सूचना दिया जिसके बाद परिजन आया और घायल अवस्था में चाचा कुंदन शर्मा को मोटरसाइकिल से रतवारा लाया गया जहां स्थानीय लोगों के द्वारा चार पहिया वाहन से आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।

इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटनास्थल बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण कपसिया बिहार में होने की वजह से मुकदमा दर्ज बेलदौर थाना में कराया जाएगा परंतु मृतक का शव आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिजन के द्वारा लाया गया इसलिए पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा सदर भेज दिया गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...