Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बीएनएमयू : परीक्षा स्थगित होने के बाद एनएच 106 रहा घण्टों जाम,आक्रोशित छात्रों ने किया विवि में तोड़फोड़

- Sponsored -

प्रशांत कुमार

अपने स्थापना काल से अनियमितता को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार के मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय आज एक बार फिर अनियमितता,भ्र्ष्टाचार और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने को लेकर चर्चा में है।30 अक्टूबर से स्नातक प्रथम खण्ड के होने वाले परीक्षा के अचानक स्थगित करने से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।आक्रोशित छात्रों ने एनएच 106 को लगातार 5 घंटे जाम रखा।

छात्रों के आक्रोश को विवि के पदाधिकारी ने शुरआत में ही भांप लिया और सभी पदाधिकारी बिना किसी छुट्टी के छुट्टी घोषित कर विवि को छोड़ भाग खड़े हुए।लगातार पांच घण्टे कॉलेज चौंक विवि परिसर तक छात्रों के आक्रोश से इलाका मुर्दाबाद मुर्दाबाद होता रहा।मधेपुरा युथ एशोसिएशन के बैनर तले अध्यक्ष राहुल यादव के अगुआई में हो रहे इस प्रदर्शन के सैकड़ो छात्रों का बस एक ही मांग था कुलपति हमे स्थाई समय बतावे कि हमलोग का परीक्षा कब से लिया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

आक्रोशित छात्रों का एक समूह विवि पहुंच जमकर तोड़फोड़ भी किया।छात्रों का गुस्सा विवि में पदाधिकारी को न देख और भी भड़क गया।सबों ने घण्टो भर विवि मुख्य द्वार को भी जाम रखा और विवि पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजजी किया।दूसरे जिले के बच्चे का मधेपुरा आये अपने केंद्र पर परीक्षा देने वाले किसी भी अधिकारी को सुनने को तैयार नही हुए।

बीडीओ दिवाकर कुमार ,थानाध्यक्ष बीरेंद्र महतो,सीओ आदि को भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।छात्रों ने इतना तक कह डाला कि सर आपलोग तीन वर्ष में स्नातक कर राज्य सिविल सेवा के अधिकारी पद पर तैनात है हमलोग 5 वर्ष में भी स्नातक क्लियर नही कर पाते है।अधिकारी भी इस बात चुप्पी साध लिए ।

छात्रों ने अपने परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कि हमलोग विभिन्न जिले से अपने सेंटर पर आज अपना परीक्षा देने पहुंचे लेकिन बस एक सूचना टंगा मिला कि अपरिहार्य कारणों से पार्ट वन का परीक्षा स्थगित किया जाता है।बिना किसी सूचना के हमलोग का परीक्षा स्थगित हो जाता है।इतना दूर से आने के बाद हमलोग आर्थिक ,मानसिक शोषण का शिकार होते है।सत्र हमलोग का काफी विलम्ब है।साथ पढ़ने वाले दोस्त हमसे सीनियर हो गया हमलोग इस विवि के चक्कर मे बर्बाद हो रहे है।

माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि विवि के प्रभारी कुलपति ने बड़े पैमाने पर पैसा लेकर पूर्णिया के कॉलेजों में फर्जीबाड़ा किया है ।हजारों छात्रों का भविष्य गर्त में चले गए है इसके जिम्मेबार केवल और केवल विवि पदाधिकारी का है।उन्होंने कहा कि विवि के इस फर्जीबाड़ा में बड़े शिक्षा माफिया का हाथ है और कुलपति द्वारा प्रतिकुलपति को जब कुलपति का चार्ज दिया गया है तब उन्होंने पूर्णिया के पांच कॉलेजों को मान्यता दिया है।पूर्णिया के किसान कॉलेज,आरके के ,आरकेआई आदि जैसे आधे दर्जन से अधिक कॉलेज है जो कागज पर चलते है।उन्होंने कहा जब तक छात्रों के समस्याओं का हल नही हो जाता है चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

करीब पांच घण्टे बाद मधेपुरा अनुमंडलाधिकारी संजय निराला पहुंचे और आक्रोशित छात्रों से वार्ता कर समझा बुझा अगले दिन विवि खुलने के बाद विवि पदाधिकारी के आने के उपरांत छात्रों को उनसे बात कर परेशानी दूर करने की बात कही जिसपर छात्र ने माना और सड़क जाम हटाया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...