Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

लायंस क्लब के चिकित्सक दिन के दस से संध्या के पांच बजे तक फोन पर देंगे परामर्श

- Sponsored -

मधेपुरा

कोरोना को लेकर पुरे देश में लॉक डाउन जारी है.ऐसे में लोगों को केवल आवश्यक सेवाए मिल पा रही है.लॉक डाउन के वजह से लोगों को चिकित्सकीय सुविधा नही के बराबर मिल पा रहा है चूँकि कोरोना के संक्रमण को लेकर सरकरी के साथ साथ निजी क्लिनिक भी बंद है.इस विकट परिस्थिति में मधेपुरा लायंस क्लब ने एक बड़ा कदम उठाया है.लॉक डाउन के स्थिति तक लायंस क्लब के चिकित्सक फ्री में फोनिक सलाह देंगे .

जानकारी देते हुए क्लब के सचिव डॉ आर के पप्पू ने बताया कि लायंस क्लब जन कल्याणकारी कार्यों में सदा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली है .कोरोना के बढ़ते संक्रमण में भी क्लब लोगों के सेवा के लिए तत्पर है.बताया क्लब के दर्जनों चिकित्सक प्रतिदिन दिन के 10 बजे से संध्या के 5 बजे तक परामर्श देंगे.उन्होंने कहा चिकित्सक का सबसे बड़ा धर्म है मानव सेवा और इस स्थिति में हम सभी लायंस तैयार है .

विज्ञापन

विज्ञापन

                                                                    चिकित्सकों के नाम एवं मोबाइल नंबर 

डॉ एस एन यादव 9199705100 ,डॉ मिथलेश कुमार  9431893093 ,डॉ दिलीप सिंह8825146588  ,डॉ आर के पप्पू  7070962574 ,डॉ बी एन भारती  9199773282,डॉ संजय कुमार 9572188936 ,डॉ प्रणव प्रताप सिंह  9431851300, डॉ निशांत नीरव 7739503000,डॉ हिमांशु कुमार 9472640561.

बताया उपर्युक्त जारी किये गये चिकित्सकों की टीम प्रतिदिन लॉक डाउन खत्म होने तक सुभ के दस बजे से संध्या के पांच बजे तक लोगों के सेवा हेतु तैनात रहेंगे.सचिव डॉ पप्पू ने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करे.उन्होंने कहा कोरोना का अबतक कोई इलाज नही निकल पाया है.सबसे अच्चा इलाज है सोसाइटी डिस्टेंस .उन्होंने कहा हर कोई अपने हाथ को हर एक घंटे पर साबुन से धोते रहे ,सब्जी ,किराना सामान आदि लाने बाजार जाए तो आपस में दो मित्र की दुरी अवश्य रखे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...