Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

घोषई में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का हुआ आयोजन

कृषि समन्वयक अंबुज कुमार ने कहा यह अभियान लगातार एक मई तक चलेगा

- Sponsored -

चौसा,मधेपुरा /चौसा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत राज घोषई पंचायत भवन परिसर में मुखिया पप्पू कुमार शर्मा की अध्यक्षता में “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी” अभियान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड हेतु शिविर का आयोजन किया गया ।श्री शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसानों के बीच अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड पंचायत में वितरण हो ताकि किसान समय पर अपने खेती में उपयोग कर सके ।बीच के बिचौलियों से किसानों को राहत होगी ।वही सरपंच दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में यह अभियान चल रही है। इस निमित्त ग्राम पंचायत घोषई अंतर्गत सभी वार्ड को सूचित करते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि सभी किसान ,क्रेडिट कार्ड से आच्छादित हो सके ।इससे किसानों को काफी फायदा होगा ।बिचौलियों से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मौके पर पंचायत सचिव कृष्ण देव यादव ने कहा कि पंचायत में जगह जगह पर किसानों के बीच इसकी जानकारी कृषि कर्मी के द्वारा दिया गया है ।जिसका लाभ किसान बंधु उठाएंगे ।कृषि समन्वयक अंबुज कुमार ने कहा कि यह अभियान लगातार एक मई तक चलेगा। जिसका किसान अपना आवेदन कर के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। किसान सलाहकार कुंजबिहारी शास्त्री ने बताया कि जिन किसान बंधुओं को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है वह अपना ईकेवाईसी 31 मई तक पूरा कर लें तथा वैसे किसान जो लाभ प्राप्त कर रहे हैं ,किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। सरकार की ओर से उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पात्र माना गया है। केसीसी कार्ड के लिए अभियान चल रहा है जो 1 मई तक प्रत्येक पंचायत में चलता रहेगा ।इस मौके पर वार्ड सदस्य दिनेश शाह, रविंदर यादव, लड्डू शर्मा, पूरन शर्मा, रघुनंदन शर्मा किसान सिकंदर शर्मा,संतोष यादव उर्फ सौरभ , अनूप लाल मंडल सैकड़ों कृषक बंधुओं ने भाग लिया एवं अपना आवेदन किए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...