Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:मध्य विद्यालय बड़ी फटोरिया में किया गया किसान चौपाल

- Sponsored -

निरज कुमार झा
कोसी टाइम्स@आलमनगर,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

आलमनगर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बड़ी फटोरिया में किसान चौपाल का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा आयोजित किया गया । किसान चौपाल का उद्घाटन भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने किया। इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए डॉ सुनील कुमार ने पशुपालकों से अपने पशुओं को देखरेख करने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालक पशुओं को कृमि की दवा 6 महीने के उपरांत अवश्य खिलाएं साथ ही सरकार द्वारा दिए जाने वाले टीकाकरण लगवाने का भी उन्होंने सुझाव दिया। इस दौरान एटीएम वीर मनी कुमार ने किसानों को मुख्यमंत्री बीज ग्राम ,मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना एवं श्री विधि सहित जीरो टिलेज से खेती करने के बारे में विस्तार से चर्चा किया उन्होंने कहा कि धान के बीज को उपचारित करके ही खेतों में डालें जिससे अच्छी उपज होगी। उन्होंने धान के पौधों में होने वाले कीट व्याधि से सुरक्षा के लिए किसानों को दवाई के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया ।इस दौरान उपस्थित किसानों द्वारा कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुदानित दर पर बीज अभी तक उपलब्ध नहीं कराए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों द्वारा भी खेतों में पानी पटवन कर धान का बिचड़ा 50% से ज्यादा गिराया जा चुका है परंतु अभी तक सरकारी बीज नहीं आने से किसानों को कोई फायदा नहीं होगी ऐसे में सरकार द्वारा बीज देने की बात किसानों के लिए छलावा साबित हो रही है। किसान चौपाल के दौरान कृषि समन्वयक आदित्य कुमार ,अवधेश कुमार, किसान सलाहकार सत्यदेव पंडित ,सिंटू कुमार पासवान, नवीन कुमार ,मोहम्मद हाशिम, किसान बासुदेव मंडल, रामानंद मंडल ,अनिल कुमार शर्मा, बनारसी मंडल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...