Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

थॉमस बांध का जायजा लेने पहुंचे कटिहार के आलाअधिकारी

- Sponsored -

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@ फलका, कटिहार

प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है। गौरतलब हो कि बरण्डी नदी का थॉमस बांध टूटने से बाढ़ का पानी घरों में घुसने से लोग घर बार छोड़कर सड़क एवं ऊंचे स्थानों पर डेरा डालना शुरू कर दिया है। थामस बांध टूटने की सूचना मिलने पर डीएम पूनम कुमारी, एसपी विकास कुमार, डीडीसी वर्षा सिंह ने थॉमस बांध का जायजा लिया। बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी, अंचल पदाधिकारी रघुवंश कुमार को अविलंब तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं शनिवार को प्रखंड प्रमुख सतीश मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल ने टूटे बांध का जायजा लेते हुए बाढ़ पीड़ित परिवारों को चूड़ा-मूढ़ी वितरण किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

बाढ़ पीड़ितों के सूखा राशन पैक करते कार्यकर्ता

इस बांध के टूटने से मोरसंडा लक्ष्मीपुर, मघेली, लोहजर, दयालपुर, चातर, फूलडोभी, हथवाड़ा, तेरासी टोला, बंकू टोला में पानी प्रवेश करने पर घर आंगन में लबालब पानी हो गया। बाढ़ का पानी बहियार में घुसने से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गया। मौके पर मुखिया गोपाल कृष्ण, राजेश कुमार रंजन, उपसरपंच अमरदीप कुमार उर्फ गुड्डू, जदयू नेता इरशाद आलम, इतवारी रविदास, चंदन कुमार, अमित पोद्दार, पंचायत रोजगार सेवक चंदन कुमार सिंह, स्वच्छताग्रही आलमगीर, राजू चौधरी आदि मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...