कटिहार: फलका में बीजेपी कार्यकर्ता के पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया
बीजेपी की जीत के बाद छोड़ रहे थे पटाखे

विज्ञापन
कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता के पुत्र खुशी में पटाखे छोड़ रहे थे। इसी दौरान किसी से बहस हो गई और विवाद बढ़ गया। बाद में युवक की हत्या कर शव को वृक्ष से लटका दिया गया। मृतक युवक भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश मुनि का 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पटाख़े छोड़कर कर जश्न मनाना उनके बेटे के लिए भारी पड़ गया और विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कौआकोल के बहियार में एक पेड़ से लटका दिया गया।