Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कैमूर : लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

लूटी गई बाइक 4 मोबाइल सेट एवं 17 हजार नगद रुपए पुलिस ने लुटेरों से किया बरामद

- Sponsored -

कैमूर में 14 जून को सड़क लूट की घटना का पुलिस नप्रेस वार्ता के दौरान कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने दी जानकारी।
कोसी टाइम्स के लिए कैमूर से संत दुबे की रिपोर्ट
कैमूर के मुठानी रेलवे स्टेशन के पास nh2 पर सड़क लुटेरों ने विगत 14 जून को एक किसान को अपना निशाना बनाया था। इस घटना में कुदरा थाना क्षेत्र के अमेठ गांव निवासी जयराम सिंह से सड़क लुटेरों ने 1 अपाची बाइक मोबाइल सोने की दो अंगूठी एक चेन एक सोने का लॉकेट एवं ₹17000 लूट लिए थे। इसी घटना का उद्भेदन कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मोहनिया थाने में सोमवार को अपने प्रेस वार्ता के दौरान की। एसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले सड़क लुटेरे योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिए। इसके लिए पहले एक स्विफ्ट कार में 6 अपराधी सवार हुए घटना को अंजाम देने से पूर्व सभी अपराधियों ने जमकर शराब पिया था। जबकि इस घटना का मुख्य सरगना सुनील कुमार उर्फ शेट्टी जो रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के अमेसी दिहरा गांव का रहने वाला है रहने वाला है जबकि दूसरा मुलायम सिंह उर्फ सूरज रोहतास जिले के मानस थाना क्षेत्र के घासा गांव रहने वाला है जिसे सबसे पहले गिरफ्तार किया गया । इन्हीं दोनों की निशानदेही पर कोचस थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव का अजीत कुमार उर्फ चिंटू पर सतना थाना क्षेत्र के नवल या गांव का चंद्रशेखर सिंह एवं आम आईसीटी हरा गांव का राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

एसपी ने कहा कि घटना के दिन सभी लुटेरे एक स्विफ्ट कार पर सवार हुए थे और किसान का पीछा मोहनिया से ही किया था।मुठानी से पहले लुटेरों ने सबसे पहले ओवरटेक करते हुए रात्रि करीब 8:45 बजे घटनास्थल के पास घटना को अंजाम दिया। इस मामले में मोहनिया थाना में कांड अंकित करते हुए पांच सदस्य अफसरों की टीम गठित की गई। जिसका नेतृत्व मोहनिया थाना अध्यक्ष उदयभानु सिंह के अलावे डीयू की टीम मैं शामिल अफसर संतोष कुमार वर्मा कर रहे थे। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में सड़क लुटेरों की पहचान की गई। एसपी ने बताया कि इस घटना में सुनील कुमार उर्फ शेट्टी का भाई संतोष कुमार भी शामिल रहा है जो अपनी स्विफ्ट कार के साथ लखनऊ चला गया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए भी अफसरों को बाहर भेजा जा रहा है। बता दें कि कैमूर में अपराध का ग्राम जरूर बड़ा है परंतु अपराधियों के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने में कैमूर एसपी द्वारा चलाई जा रही के अभियान से लोगों में विश्वास की उम्मीद जगी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...