Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बीजेपी नेता के खिलाफ पत्रकार ने दिया थाना में आवेदन

- Sponsored -

उदाकिशुनगंज ,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज प्रखंड के पत्रकार रजनीकांत ठाकुर ने उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन देकर मोबाइल पर धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।उन्होंने बताया कि मंगलवार दिनांक 30 जून के शाम 7:15 बजे 8789896477 से उनके मोबाइल 8340739636 पर एक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है।

विज्ञापन

विज्ञापन

पत्रकार द्वारा फोन करने वाले का परिचय पूछा तो वह अपना नाम सुबोध सिंह बताया और फोन करने वाले सुबोध सिंह ने पत्रकार से कहा कि मेरे खिलाफ तुमने समाचार प्रकाशित किया।तुम नहीं जानते मेरा पहुंच कहां तक है।मैं 30 वर्ष से उदाकिशुनगंज में अधिवक्ता के रुप में कार्य कर रहा हूँ तथा 48 वर्षों से जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी का नेता हूँ।साथ कई लोगों का नाम लेकर पत्रकार रजनीकांत ठाकुर को भयक्रांत करने का पुरजोर कोशिश किया।साथ हीं समाचार लिखने से मना किया।

उन्होनें धमकी देते हुए कहा कि तुम किसके विरुद्ध लिखते हो लिखो।लेकिन मेरे खिलाफ नहीं लिख सकते हो।अगर लिखोगे तो हमसे दुश्मनी मंहगा पड़ेगा।इस तरह के धमकी मिलने से पुरे परिवार दहशत में हैं।पत्रकार ने किसी अनहोनी की आशंका जाहीर करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए थाना अध्यक्ष सहित कई वरीय पदाधिकारी को आवेदन भेजा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...