Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

डीजल – पेट्रोल के कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जाप छात्र परिषद ने निकाला साईकिल मार्च

- Sponsored -

मधेपुरा/ डीजल एवं पेट्रोल के कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में मधेपुरा शहर के कॉलेज स्थित गोलंबर से लेकर कर्पूरी चौक तक साईकिल मार्च कर केंद्र सरकार, एवं राज्य सरकार के प्रति विरोध मार्च निकाला गया ।

साईकिल मार्च के दौरान लगातार जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया एवं सरकार के नाकामी को आम-लोगों के बीच रखा।पत्रकार से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू नें कहा कि इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल के कीमत से ज्यादा डीजल के कीमत में वृद्धि हुई है और ये वही सरकार है जो पिछले सरकार में जब पेट्रोल का दाम पचहत्तर रुपये लीटर होती थी तो भाजपा के लोग रोड पर आ जाते थे।लेकिन जब ये सत्ता में आये तो लगातार गरीबों को लूटने का काम कर रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश और युवा प्रदेश महासचिव अनिल अनल नें कहा ये गरीब विरोधी सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है एवं जनता के पैसे को अपने कामों पे खर्च कर रही है .इस सरकार में ना तो देश सुरक्षित है और ना इस देश की जनता .लगातार आमजनमानस महंगाई की मार झेल रही है लेकिन जन अधिकार छात्र परिषद इस महंगाई को सहन नहीं करेगी .जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार बिट्टू नें कहा कि लॉकडाउन के चलते जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है वहीं सरकार मदद करने के बदले जनता को लूटने का काम कर रही है .अगर सरकार डीजल एवं पेट्रोल के दाम को कम नहीं करती है तो पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी जोर-शोर से आंदोलन करेगी।

मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम, प्रधान महासचिव अजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव,युवा रंजन, आकश सिंह, सुशांत यदुवंशी, विवेक यादव, अजय यादव, रौशन भाई, सलमान खा, गुलजार,निगम राज, आर्या रोशन,सचिन कुमार, मनीष प्रेम,सुशील कुमार,विवेक हिटलर,सोनू सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...