Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

गम्हरिया में जाप(लो)छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक

- Sponsored -

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर जन अधिकार पार्टी (लो.) छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जाप प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार यादव एवं छात्र प्रखंड अध्यक्ष सोनु बाबू के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आयोजित बैठक में छात्र परिषद संगठन का विस्तार कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मौके पर जाप प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के चारों तरफ विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी के आलाकमान राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सेवा का डंका चहुँओर सिर चढ़ कर बोल रहा है। मानव सेवा ही हमारी पूंजी है जो दूसरे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नही हैं।
पार्टी निर्णय कर चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के समर्पित और जमीनी कार्यकर्ता को ही तवज्जो दी जाएगी। जिस पर मौजूद तमाम जाप के साथियों एवं छात्र परिषद के साथी ने हौसला बुलन्द होकर अपनी तरफ मेहनत करने एवं वचनबद्ध होने की सहमति दिया।
आयोजित बैठक में छात्र प्रखण्ड उपाध्यक्ष यदुवंशी पप्पू , छात्र ज़िला अध्यक्ष
रौशन कू0 बिट्टू , अमन कू०रितेश
सामंत यादव ,निगम कुमार , सुनील कुमार ,
रितेश कुमार , सोनू यादव , आर्यन रवी राज , नीरज कू0 बंटी, सुधांशु कुमार , चन्देश्वरी यादव , अभिनाष कु0 बिट्टू ,लक्की, निहाल, मिथुन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...