Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जाप ने मास्क-सेनिटाइजर और साबुन का किया वितरण

- Sponsored -

मधेपुरा

रविवार को जन अधिकार पार्टी  प्रदेश महासचिव नूतन सिंह के द्वारा मधेपुरा के विभिन्न वार्ड में मास्क-सेनिटाइजर  और साबुन का वितरण किया गया।  इस अवसर पर सैकड़ो लोगों के बीच नगद राशि भी दी गयी.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान नूतन सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पुरे देश के साथ जाप मजबूती से खड़ा है.जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के आह्वान पर पुरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मदद अभियान जारी है.इस अभियान के तहत लॉक डाउन के शुरआती दिन से ही जाप का जागरूकता और मदद का सिलसिला चल रहा है.इसी कड़ी में रविवार को मधेपुरा के विभिन्न वार्डों में लोगों के बीच मास्क-सेनिटाइजर  और साबुन का वितरण किया जा रहा है.इस दौरान जो भी लोगों को नगद की सहयोग चाहिए होती है उन्हें नगद राशि भी दी जा रही है.

कहा इस विकट परिस्थिति में बिना भेदभाव किये हम सभी समाजसेवी को आज जरूरत है इस महामारी में जरूरत मंद लोगों की मदद करना इसी कर्तव्य को हमलोग निभा रहे हैं।इस दौरान लगातार लोगों से नेत्री नूतन सिंह अपील करती रही कि सभी लोग हर आधे घंटे पर अपना हाथ साबुन से धोये,साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे और शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे.उन्होंने कहा कोरोना ने आज पुरे देश को संकट में डाल दिया है ऐसे में जरूरत है सभी लोग मजबूती से पेश आवे और कोरोना से जंग को जीते.उन्होंने आमजन से लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन का भी अपील किया और लोगों को अपने चेहरे,आँख आदि को बार बार छूने से परहेज करने का अपील किया.

इस दौरान युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण वीडियो यादव व युवा नेता भानु प्रताप सहित जाप छात्र विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, नगर अध्यक्ष सामंत यादव पिंटू यादव, पिंटू सिंह, रौनक कुमार, विवेक कुमार युवा रंजन उर्फ नवीन जी, राजू कुमार मन्नू, निगम सिंह, रोशन आर्या,अभिनाश कुमार बिट्टू सहित दर्जनों कार्यकर्ता डिस्टेंस बनाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया और लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...